'Saiyaara' Box Office Collection Day 3: अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की डेब्यू फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आई है. वहीं संडे को फिल्म को धुआंधार कलेक्शन देखने को मिला है, जिसके चलते फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है. फिल्म को जहां दर्शकों का प्यार मिल रहा है तो वहीं पहले वीकेंड पर फिल्म का बंपर कलेक्शन देखने को मिला. पहले एवरेज, फिर ज्यादा और अब तीसरे दिन सैयारा का कई ज्यादा कलेक्शन देखने को मिला है, जिसके चलते यह तो साफ है कि अहान पांडे और अनीत पड्डा का डेब्यू सक्सेसफुल साबित होता दिख रहा है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों को देखें तो पहले दिन फिल्म ने 21 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसके बाद दूसरे दिन कमाई 25 करोड़ जा पहुंची. वहीं तीसरे दिन यानी संडे को यह आंकड़ा 37 करोड़ जा पहुंचा है, जिसके चलते रिलीज के बाद पहले वीकेंड पर अहान पांडे की फिल्म सैयारा ने 83 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि फिल्म 100 करोड़ की कमाई से केवल 17 करोड़ दूर है. हालांकि सैयारा ने वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में यह आंकड़ा पार कर लिया है क्योंकि दो दिनों में जहां दुनियाभर में कमाई 64 करोड़ पहुंची थी तो वहीं तीसरे दिन की कमाई के साथ यह 100 करोड़ पार करने की उम्मीद है.
बता दें, 'सैयारा' में अहान पांडे 'कृष कपूर के किरदार में हैं, जो गुस्सैल लेकिन टैलेंटेड सिंगर है. उसकी आवाज में एक अलग एहसास है. एक दिन उसका सामना वाणी बत्रा नाम की लड़की से होता है, जिसका किरदार अनीत पड्डा ने निभाया है. वह एक शांत और मशहूर लेखिका है. कहानी में सुर और शब्द जब मिलते हैं, तो एक जादुई प्रेम कहानी शुरू होती है. यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हो चुकी है.