Saiyaara Box Office: वर्ल्डवाइड 450 तो भारत में 300 करोड़ पार करेगी सैयारा! 17 दिनों में की इतनी कमाई

ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि सिनेमाघरों में रिलीज़ के पहले हफ़्ते के बाद, 'सैय्यारा' ने 172.75 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद दूसरे हफ़्ते में 1.72 करोड़ रुपये की कमाई हुई. तीसरे वीकेंड की शुरुआत 1.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
300 क्लब में पहुंचनें वाली है अहान और अनीत की फिल्म
नई दिल्ली:

 Saiyaara Box Office Collection Day 17: अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैय्यारा' ने बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा दी.मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबको चौंका दिया. 18 जुलाई को रिलीज़ हुई यह रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म अपने तीसरे हफ़्ते में प्रवेश कर गई है और इसने साबित कर दिया है कि इसकी कमाई कम होने का कोई इरादा नहीं है. शनिवार को, सैकनिल्क के शुरुआती रुझानों के अनुसार फिल्म ने 17वें दिन लगभग 0.11 करोड़ की कमाई की है.  जिससे यह सुनिश्चित हो गया कि यह जल्द ही 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी. ये आंकड़े 'सैय्यारा' को हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फिल्मों से मिल रही कड़ी टक्कर के बीच हैं.

'सैय्यारा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17वें दिन
ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि सिनेमाघरों में रिलीज़ के पहले हफ़्ते के बाद, 'सैय्यारा' ने 172.75 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद दूसरे हफ़्ते में 1.72 करोड़ रुपये की कमाई हुई. तीसरे वीकेंड की शुरुआत 1.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ हुई. 4.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शनिवार को फिल्म ने 40 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़ोतरी के साथ 6.35 करोड़ रुपये कमाए. वहीं 17वें दिन फिल्म ने भारत में लगभग 0.11 करोड़ की कमाई की है.  

सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 17 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया. बता दें कि यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले और मोहित सूरी के  निर्देशन में बनी हैं. सैय्यारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं

Featured Video Of The Day
UP Flood News Update: Varanasi में बाढ़ का तांडव! Ganga में डूबा Namo Ghat, देखें तस्वीरें | NDTV