Saiyaara Box Office Collection Day 1: 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही धमाका कर दिया. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ₹21.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिससे ये किसी भी स्टार किड की अब तक की सबसे बड़ी डेब्यू ओपनिंग फिल्म बन गई है. यशराज फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत और मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा में अहान पांडे के साथ अदिती पड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई है.
फिल्म की कहानी कृष कपूर (अहान) और गीतकार सिया (अदिती) की है, जिनकी मुलाकात म्यूजिक के जरिए होती है, और फिर प्यार में बदल जाती है. लेकिन एक हादसा सब कुछ बदल देता है, जिससे सिया अपनी पुरानी जिंदगी को भूल जाती है.
फैंस से मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस
सैयारा ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है, बल्कि सोशल मीडिया और ऑडियंस से भी इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. थिएटर से बाहर निकलते ही दर्शकों ने फिल्म की म्यूजिक, सिनेमेटोग्राफी, और अहान-अदिती की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की.
खास बात यह है कि इस फिल्म के प्रमोशन के लिए किसी बड़े मार्केटिंग कैंपेन या इंटरव्यू का सहारा नहीं लिया गया था. फिर भी फिल्म ने ‘कहो ना प्यार है', ‘रिफ्यूजी' जैसी डेब्यू फिल्मों को ओपनिंग कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया. सैयारा ना सिर्फ अहान पांडे के लिए एक दमदार डेब्यू साबित हुई है, बल्कि ये मोहित सूरी के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है.