सैयारा और महावतार नरसिम्हा जैसी लगातार सक्सेस के साथ बॉक्स ऑफिस अपनी पूरी चमक बिखेर रहा है. लेकिन इन दोनों फिल्मों की कामयाबी के साथ ही देशभर में इन्हें दिखाने को लेकर भी होड़ मच गई है. अजय देवगन अपनी फिल्म "सन ऑफ सरदार 2" के साथ फिर से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. लेकिन डिस्ट्रिब्यूटर्स पीवीआरइनॉक्स को नॉन नेशनल चेन्स और सिंगल स्क्रीन्स में जरूरी शो पाने में मुश्किल हो रही है. एक ट्रेड सोर्स ने बताया, "सैयारा बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन कर रही है और प्रदर्शक तीसरे हफ्ते में भी इस रोमांटिक कहानी को हाथ से जाने नहीं देना चाहते. महावतार नरसिम्हा भी अपनी स्पीड पकड़ रही है और दर्शकों की मांग के साथ फिल्म की कलेक्शन में भी तेजी आ रही है."
सोर्स ने आगे बताया, "अजय देवगन की एक फ्रैंचाइजी की कॉमेडी फिल्म होने के चलते पीवीआरइनॉक्स कुल शो का 60 पर्सेंट मांग रहा है, हालांकि थियेटर मालिक अपनी प्रॉपर्टीज पर 35 पर्सेंट से ज्यादा शो आवंटित करने को तैयार नहीं हैं. जहां कुछ सिंगल स्क्रीन हर दिन दो शो पर राजी हो गए हैं, वहीं नॉन नेशनल चेन्स सन ऑफ सरदार 2 को 35 पर्सेंट से ज्यादा शो देने को तैयार नहीं हैं. इससे पीवीआरइनॉक्स नाराज है और ज्यादा शो हासिल करने के लिए संघर्ष जारी है."
दिलचस्प बात यह है कि फिलहाल माहौल को देखते हुए नॉन नेशनल चेन और सिंगल स्क्रीन में सायरा और महावतार नरसिम्हा दोनों को तरजीह दे रही है. सोर्स ने बताया, "धड़क 2 की टीम पहले दिन लगभग 1000 स्क्रीन्स पर अपनी रिलीज को लेकर काफी मजबूती से अड़ी है. वे बड़ी रिलीज की उम्मीद नहीं कर रहे हैं, बल्कि 1000 स्क्रीन्स पर स्ट्रैटेजिक रिलीज से खुश हैं. यह धर्मा की केसरी 2 के साथ अपनाई गई स्ट्रैटेजी जैसी ही है. समस्या सन ऑफ सरदार 2 के साथ है - एक बड़ी फिल्म जिसे 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज करने का लक्ष्य है, लेकिन हालात इसे 2500 स्क्रीन्स तक सीमित कर सकते हैं."