'सैयारा' ही नहीं मोहित सूरी की ये 3 फिल्में भी कोरियन फिल्मों की हैं कॉपी, लिस्ट में सलमान की 3 मूवी भी शामिल

बॉलीवुड में कोरियन फिल्मों के 'रीमेक' की भरमार है. जरा एक बार इस लिस्ट पर नजर डालें.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड की इन फिल्मों पर लगे कोरियन फिल्मों को कॉपी करने के आरोप
नई दिल्ली:

बॉलीवुड पर कई विदेशी फिल्मों के अनऑफिशियल रीमेक बनाने के आरोप लगते रहे हैं. इतना ही नहीं बॉलीवुड में कई साउथ फिल्मों के ऑफिशियल रीमेक भी बनते रहे हैं और बन रहे हैं. बॉलीवुड अब रीमेक पर ही डिपेंड नजर आता है और अब इस कड़ी में हालिया रिलीज फिल्म सैयारा का नाम भी जुड़ गया है. कहा जा रहा है कि सैयारा कोरियन फिल्म 'ए मोमेंट टू रिमेंबर' से मिलती जुलती है और फिल्म के कई सीन और कहानी के मोड़ इस कोरियन फिल्म की तरह देखे जा रहे हैं. आइए जानते उन फिल्मों के बारे में जो सैयारा की तरह कोरियन फिल्म से मेल खाती है.

सलमान खान की 2 फिल्में
इसमें सलमान की तीन फिल्में 'राधे', (द आउटलॉज)  और 'भारत',  (ओड टू माई फादर) और प्रेम रत्न धन पायो ( मसुके रेड) कोरियन फिल्मों का एडेप्शन बताई जाती है. राधे को छोड़कर सलमान खान की भारत और प्रेम रतन धन पायो ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था.

बॉलीवुड की अन्य फिल्में
कोरियन फिल्मों से इंस्पायर बाकी बॉलीवुड फिल्मों में जिंदा (ओल्ड बॉय), रॉकी हैंडसम (द मैन फ्रॉम नोवेयर), जज्बा (सेवन डेज), बर्फी (लवर्स कॉन्सर्टो), धमाका (द टेरर लाइव), जाने जान (परफेक्ट नंबर), अगली और पगली ( माई सैसी गर्ल), सिंह इज ब्लिंग (माय वाइफ इज ए गैंगस्टर 3), जयंतीभाई की लव-स्टोरी ( माय डियर डिस्पेरेडो), काबिल ( ब्रोकन ) और तीन (मोंटेज) शामिल हैं.

मोहित सूरी की फिल्में

मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रखा है. पूरे देश में बस इसी फिल्म की चर्चा हो रही है और सैयारा साल 2025 की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. सैयारा पर 'आरोप' है कि यह कोरियन फिल्म 'ए मोमेंट टू रिमेंबर' से मिलती जुलती है, जो साल 2004 में रिलीज हुई थी. सोशल मीडिया पर वायरल 'ए मोमेंट टू रिमेंबर' के कुछ सीन सैयारा में हूबहू देखे जा रहे हैं. फिल्म सैयारा ही नहीं बल्कि मोहित सूरी की एक विलेन (आई सॉ द डेविल), आवारापन (ए बिटरस्वीट लाइफ) और मर्डर 2 ( द चेसर) भी इन फिल्मों से इंस्पायर्ड बताई जा रही हैं.


 

Featured Video Of The Day
PM Modi vs Rahul Gandhi : ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी की ये बात खास क्यों है | Operation Sindoor