दो हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है सैयारा, जानें अब तक तोड़ चुकी है कितने रिकॉर्ड

सैयारा ने महज दो हफ़्तों में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए और कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. डेब्यूटेंट फिल्म के साथ साथ इस फिल्म ने विदेशी जमीन पर भी कमाई के नए रिकॉर्ड बना लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई इन रिकॉर्ड्स की झड़ी
नई दिल्ली:

अहान पांडे और अनीत पड्डा को लेकर बनी एक प्यारी सी लव स्टोरी के रूप में सैयारा इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म बनकर उभरी है. दो हफ्ते पहले रिलीज इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है और कई रिकॉर्ड बना दिए हैं. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने कम ही समय में 390 करोड़ रुपए कमाकर लोगों को हैरान कर डाला है. इस कमाई के बल पर सैयारा इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है.इससे पहले नंबर पर विक्की कौशल की फिल्म छावा है.

एडवांस बुकिंग में भी सबसे आगे सैयारा

ये फिल्म बॉलीवुड में डेब्यूटेंट कलाकारों की वो फिल्म बन गई है जिसने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई की है. इसने जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क का रिकॉर्ड तोड़ा है. आपको बता दें कि  सैयारा ने रिलीज के पहले ही दिन 25 करोड़ की कमाई की थी जबकि धड़क ने पहले दिन 8. 76 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने पहले ही दिन एडवांस बुकिंग के भी रिकॉर्ड तोड़े हैं. सैयारा ने रिलीज से पहले ही 9.39 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर ली थी. रिलीज से पहले फिल्म की तीन लाख से ज्यादा टिकट बिके. किसी भी डेब्यूटेंट फिल्म के लिए ये पहले दिन की सबसे ज्यादा टिकट बिक्री है.

कमाई के मामले में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस के साथ साथ ये फिल्म मोहित सूरी के करियर की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.सैयारा की नेट ओपनिंग उनकी पिछली फिल्मों, एक विलेन (16.70 करोड़ रुपये) , मर्डर (6.95 करोड़ रुपये)और आशिकी 2 (6.10 करोड़ रुपये)की कमाई से कहीं आगे निकल चुकी है. इतना ही नहीं 2025 की सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड पर कमाई के मामले में भी सैयारा रिकॉर्ड तोड़ा है.

सैयारा केवल 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी.फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 83 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जिससे ये वर्ल्ड वाइड 2025 में सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड पर कमाई करने वाली टॉप पांच फिल्मों में शामिल हो चुकी है. अकेले अमेरिका में ही सैयारा ने दो हफ्तों में 3.25 मिलियन डॉलर की कमाई की है. इससे ये फिल्म अमेरिका में साल की नौंवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Featured Video Of The Day
Shah Rukh Khan ने 30 साल बाद जीता पहला National Award, पर Prize Money मिली आधी! जानें पूरा सच
Topics mentioned in this article