मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी और अहान पांडे व अनीत पड्डा के लीड रोल वाली "सैय्यारा" टिकट खिड़की पर जबरदस्त स्पीड से टिकटें बेच रही है. फिल्म ने रिलीज से एक दिन पहले, रात 11 बजे तक, पीवीआरइनॉक्स और सिनेपोलिस जैसी टॉप चेन्स में 90,000 टिकटें बेच दी हैं. अगर "सैय्यारा" इसी स्पीड से टिकट बेचती रही तो इसकी एडवांस बुकिंग खत्म होने तक टॉप नेशनल चेन में लगभग 1,75,000 टिकटें बिक चुकी होंगी. सैय्यारा को मिल रहा रिस्पॉन्स थोड़ा हैरान भी करता है क्योंकि इससे पहले स्टार किड्स बॉक्स ऑफिस पर फेल ही रहे हैं फिर चाहे खुशी कपूर हों, शनाया कपूर हों या जुनैद सभी दर्शकों को थियेटर्स तक लाने में नाकाम साबित हुए थे.
इससे पहले ऐसा क्रेज आखिरी बार "रेफ्यूजी" के दौरान देखा गया था. इस फिल्म ने रिकॉर्ड ओपनिंग की थी. हालांकि 'सैय्यारा' कोई रिकॉर्ड ओपनर नहीं होगी, लेकिन इसका असर अभिषेक बच्चन की फिल्म से कम नहीं होगा क्योंकि लोगों को सिनेमाघरों तक लाना पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल है.
सैय्यारा सिनेमाघरों में कब ?
सैय्यारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. आप बॉक्स ऑफिस या ऑनलाइन टिकटिंग ऐप से टिकट बुक कर सकते हैं. एडवांस बुकिंग के मुताबिक फिल्म की ओपनिंग 15 करोड़ रुपये से लेकर शायद 20 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. अगर मोहित सूरी की यह फिल्म 20 करोड़ रुपये तक नहीं पहुंच पाती है तो इसकी वजह इसकी लिमिटेड रिलीज होगी. यह फिल्म भारत में 1,750 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है, जबकि पहले दिन 20 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म के लिए आमतौर पर 3,500 या उससे ज्यादा स्क्रीन्स होती हैं. निर्माता शायद अलर्ट हैं और कलेक्शन से ज्यादा दर्शकों की संख्या पर ध्यान दे रहे हैं. कम दर्शकों वाले थिएटर की बजाय पूरा थिएटर होना बेहतर है.
सैयारा पर डिस्काउंट ऑफर है, लेकिन...
पहले दिन के लिए डिस्काउंट ऑफर है. लेकिन ये कूपन फिल्म की कमाई को ज्यादा से ज्यादा 1-2 करोड़ रुपये तक बढ़ा सकते हैं, इससे ज्यादा नहीं. कई फिल्में इस ऑफर का ऑप्शन चुनती हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सभी को मनचाहा कलेक्शन मिल ही जाता है.