कॉलेज एग्जाम के बाद 'शक्ति शालिनी' की शूटिंग शुरू करेंगी सैयारा वाली अनीत पड्डा, बना चुकी हैं ये रिकॉर्ड

सैयारा से दिल जीतने वाली एक्ट्रेस अनीत पड्डा इन दिनों कॉलेज एग्जाम की तैयारी कर रही हैं और उसके बाद ही वो मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म 'शक्ति शालिनी' की शूटिंग शुरू करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनीत पड्डा कर रहीं कॉलेज एग्जाम की तैयारी

'सैयारा' से ऑल-टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लव स्टोरी देने के बाद देश की सबसे बड़ी जेन जी  स्टार बनी अनीत पड्डा अब दिसंबर और जनवरी में अपनी कॉलेज की फाइनल ईयर परीक्षाएं देने जा रही हैं. एक सूत्र ने जानकारी दी, 'ये वाकई अद्भुत है कि अनीत पड्डा इतनी कम उम्र में देश की सबसे बड़ी सक्सेस स्टोरी बन गई हैं. भारत की जेन जी स्टार दिसंबर-जनवरी में अपनी फाइनल ईयर परीक्षाएं देंगी और उसके तुरंत बाद अपनी अगली फिल्म, दिनेश विजन की 'शक्ति शालिनी' की शूटिंग शुरू करेंगी, जिसमें वह लीड रोल निभा रही हैं.'

सूत्र ने आगे बताया, 'अनीत इस समय अपने फाइनल ईयर की पढ़ाई में व्यस्त हैं. वह पॉलिटिकल साइंस में बीए (ऑनर्स) कर रही हैं और काम व पढ़ाई को संतुलित करने में जुटी हैं. उनका शेड्यूल इस तरह मैनेज किया जा रहा है कि वे पढ़ाई को पूरा समय दे सकें, जबकि वर्क-फ्रंट पर जरूरी काम भी न छूटे.'

'सैयारा' अनीत पड्डा का वाईआरएफ  हीरोइन के रूप में बड़ा डेब्यू था. फिल्म में अहान पांडे मुख्य भूमिका में थे और इसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. पिछले 25 वर्षों में ‘कहो ना प्यार है' के बाद किसी न्यूकमर की सबसे बड़ी लॉन्चिंग.

अनीत के प्रभावशाली प्रदर्शन के चलते ही दिनेश विजान ने अपनी ब्लॉकबस्टर मैडॉक होर्रर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) की अगली फिल्म 'शक्ति शालिनी' के लिए उन्हें चुना. अनीत भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे कम उम्र में किसी फ्रेंचाइजी की अभिनेत्री बन गई हैं, उन्होंने यह फिल्म तब साइन की थी जब वह सिर्फ 22 साल की थीं.

'शक्ति शालिनी' 24 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी, जिससे अनीत फिर इतिहास में दर्ज हो गई हैं, सबसे कम उम्र की अभिनेत्री जिनकी फिल्म देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स की तरह एक मेगा हॉलीडे रिलीज स्लॉट में सिनेमाघरों में पहुंचेगी.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Police ने Faridabad के घर से 300 किलो RDX, AK-47 और गोला-बारूद किया बरामद BREAKING