दिलीप कुमार की बर्थडे पार्टी पर एक छत के नीचे होती थी पूरी इंडस्ट्री, पुराने वीडियो में अपने साहेब को किस करती दिखीं सायरा

ये वीडियो दिलीप कुमार के बर्थडे पार्टी की है और इस वीडियो में आप शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन, सुभाष घई से लेकर यश चोपड़ा...शत्रुघ्न सिन्हा, आमिर खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, धर्मेंद्र समेत तमाम सितारों को देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिलीप कुमार और सायरा बानो
नई दिल्ली:

सायरा बानो और दिलीप कुमार की जोड़ी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे शानदार जोड़ियों में से एक रही है. दिलीप कुमार के लिए सायरा का प्यार और डेडिकेशन पहले भी दिखती थी और आज जब उनके साहिब नहीं हैं तब भी ऐसा लगता है कि शायद ही ऐसा कोई पल गुजरता हो जब सायरा को दिलीप कुमार की याद ना आती हो. आज यानी 11 दिसंबर को दिलीप कुमार के 101वीं जयंती के मौके पर भी सायरा ने अपनी जिंदगी के प्यार दिलीप साहब को याद किया और एक बेहद प्यारी वीडियो शेयर की.

ये वीडियो दिलीप कुमार के बर्थडे पार्टी की है और इस वीडियो में आप शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन, सुभाष घई से लेकर यश चोपड़ा...शत्रुघ्न सिन्हा, आमिर खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, धर्मेंद्र समेत तमाम सितारों को देख सकते हैं. वीडियो में कहीं वो केक काटते तो कहीं अपने साथियों के साथ तस्वीरें खिंचवाते और बात-चीत करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो देखकर पता चलता है कि दिलीप साहब का क्या रुतबा रहा करता था और सायरा उनके बर्थडे को खास बनाने के लिए कितनी मेहनत करती थीं.

वीडियो में एक क्लिप वो भी है जब सायरा बेहद प्यार से दिलीप कुमार की गाल पर किस करती हैं. सायरा ने एक लंबे कैप्शन के साथ ये वीडियो और अपने कुछ पुराने ग्रीटिंग कार्ड्स की तस्वीरें शेयर कीं. इन कार्ड्स से पता चलता है कि सायरा दिलीप कुमार को प्यार से चीकू बुलाया करती थीं.

सायरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. इस पर ज्यादातर लोग हिंदी सिनेमा में दिलीप साहब के योगदान याद करते नजर आए. एक फैन ने लिखा, लीजेंड को जन्मदिन मुबारक हो...ये हमारे दिलों में हमेशा ऐसे ही बने रहेंगे.

Featured Video Of The Day
Michigan Wallmart Stabbings: 11 लोग घायल, संदिग्ध हिरासत में, Traverse City का मामला | BREAKING