सायरा बानो का हाथ मांगने उनकी दादी के पास पहुंचे थे दिलीप कुमार, हां होते ही कर ली थी सगाई

सायरा बानो ने बताया कि उनकी सगाई की खबर ने मीडिया से लेकर पब्लिक तक को हैरान कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सायरा बानो और दिलीप कुमार
नई दिल्ली:

वेटरन एक्ट्रेस सायरा बानो ने हाल ही में अपने पति और हिंदी सिनेमा के लीजेंड दिलीप कुमार के साथ अपनी पुरानी यादें शेयर कीं. सायरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इनमें से एक तस्वीर दोनों की सगाई की है. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दोनों की खुशियों का हर रंग नजर आ रहा है. इनके साथ सायरा ने एक लंबा कैप्शन लिखा, इसमें लिखा था, "यह तारीख मेरे दिल को सबसे प्यारी है क्योंकि 23 अगस्त, 1966 को दिलीप साहब मेरे घर और मेरे दिल में मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने और सरप्राइज करने के लिए आए थे."

"हैरानी की बात है! अगले ही हफ्ते, साहब ने मेरी दादी शमशाद अब्दुल वहीद खान से शादी के लिए मेरा हाथ मांगा. उन्होंने हां कह दिया और इस दिन यानी 2 अक्टूबर को एक इंटिमेट सेरेमनी में हमारी सगाई हुई. दिलीप साहब और मैंने एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाईं और दिलीप साहब की पत्नी बनने का मेरा सपना सच हो गया."

"पूरी दुनिया के लिए, यह एक शॉक था क्योंकि किसी ने कभी भी इस चीज के बारे में सोचा नहीं था. हमने कभी एक साथ काम नहीं किया था और मीडिया ने भी कभी सपने में नहीं सोचा था कि ये जोड़ी रियल लाइफ में बनने वाली है. हमें 'आइडल कपल' के तौर पर प्रमोट नहीं किया गया था. इसलिए इस खबर ने दुनिया भर में तूफान पैदा कर दिया. इस पल में बयान करने के लिए कई खूबसूरत इमोशनल हिस्से हैं और साथ ही इसके बाद हुई बेहद मजेदार घटनाएं भी हैं जिनके बारे में मैं बाद में लिखूंगी #EngagementDay". बता दें कि सायरा बानो और दिलीप कुमार की शादी अक्टूबर, 1966 में हुई. 

Featured Video Of The Day
Purvottanasana: हाथ, कंधे, पीठ और कलाई होती है मज़बूत | Fit India | Yoga | NDTV India