जब दिलीप कुमार को मनमोहन सिंह ने दी थी कुर्सी, सायरा बानो ने सुनाया खूबसूरत किस्सा

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर एक्ट्रेस सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह दिलीप कुमार और दिग्गज की मुलाकात का एक किस्सा शेयर करती हुईं नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर फिल्म जगत की दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो आहत हैं. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने यादों के बक्से से दिलीप कुमार और मनमोहन सिंह से जुड़ा किस्सा निकाला और उसे फैंस के साथ शेयर किया. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने एक पुरानी तस्वीर के साथ लिखा, ”आज शब्दों से ज्यादा खामोशी की आवाज गूंज रही है. डॉक्टर मनमोहन सिंह एक ऐसे राजनेता थे, जिनकी गरिमा और समर्पण ने एक युग को परिभाषित किया. वह हमें छोड़कर चले गए. उनकी विरासत भारतीय इतिहास के पन्नों में दर्ज है, जो ज्ञान, परिस्थिति के अनुसार ढलने की खासियत और सबको साथ लेकर आगे बढ़ने के विश्वास को दर्शाता है."

सायरा बानो ने मनमोहन सिंह से जुड़ा एक किस्सा भी बताया, उन्होंने लिखा, “मुझे डॉक्टर सिंह के साथ दिलीप साहब और सुल्तान भाई (सुल्तान अहमद) के साथ हुई मुलाकात अच्छी तरह याद है, जब दिलीप साहब कार से बाहर निकले, तो मैं पूर्व प्रधानमंत्री को मुस्कान के साथ उनका स्वागत करते देख हैरान रह गई थी. इसके बाद जो सीन मेरे सामने आया, वह भी उतना ही दिल को छू लेने वाला था. बाद में जब हम उनके कमरे में दाखिल हुए, तो तस्वीरों में दिखाई देने वाली एक छोटी सी मेज के चारों ओर सिर्फ एक कुर्सी थी.“

बानो ने आगे बताया, “ बिना किसी हिचकिचाहट के डॉक्टर सिंह एक तरफ हट गए, दूसरी कुर्सी उठाई और विनम्रतापूर्वक दिलीप साहब को कुर्सी दे दी. यह सरल कार्य, सम्मान का यह भाव, उस व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ कहता है. आज पूरा देश उनकी विनम्रता, बुद्धिमत्ता को याद कर रहा है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें."

26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. पूर्व पीएम के निधन पर मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, चिरंजीवी, रवि किशन समेत फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iran Protest: ईरान पर अमेरिकी हमले की घड़ी करीब? | Ali Khamenei vs Donald Trump | News Headquarter