दिलीप कुमार की बाहों में इस एक्ट्रेस को देखना नहीं था सायरा बानो को गंवारा, मैग्जीन में छपी फोटो देख कर दिया था ये हाल

दिलीप साहब और सायरा बानो की लव स्टोरी किसी से भी छिपी हुई नहीं है. आलम यह था कि सायरा बानो को किसी और से दिलीप कुमार की नजदीकी तक बर्दाश्त नहीं थी. दोनों की यादों के कई किस्से आज भी ताजा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वैजयंतीमाला के साथ दिलीप कुमार को देख सायरा बानो को हुई थी जलन
नई दिल्ली:

दिलीप कुमार के लिए अपने प्यार को सायरा बानो ने कभी छुपाने की कोशिश नहीं की. वो खुद ये बता चुकी हैं कि 12 बरस की उम्र से ही वो दिलीप कुमार को दिल दे बैठीं थी और तय कर लिया था कि शादी भी उन्हीं से करेंगी. इस मोहब्बत का आलम ये था कि सायरा बानो को किसी और से दिलीप कुमार की नजदीकी तक बर्दाश्त नहीं थी. अब दिलीप कुमार सायरा बानो समेत पूरी दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन ये पुरानी खट्टी मीठी सी यादें आज भी सायरा बानो के ज़हन में ताजा हैं. जिसमें से एक को उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

फाड़ दी थी तस्वीर

सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर दिलीप कुमार की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वो उस दौर की खूबसूरत एक्ट्रेस वैजयंती माला के साथ दिख रहे हैं. ये फिल्म मधुमती की तस्वीरें हैं. इन्हें पोस्ट करते हुए सायरा बानो ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है. उसके मुताबिक जब वो लंदन में थीं तब फिल्मी मैग्जीन से अपने फेवरेट स्टार्स की तस्वीर काट कर दीवार पर चिपकाया करती थीं. एक मैग्जीन में उन्हें दिलीप कुमार और वैजयंती माला की ये तस्वीर दिखी. जिसमें दिलीप कुमार की चिन वैजयंती माला के माथे से सटी हुई है. उस दौर में ये फोटो काफी फॉरवर्ड मानी गई थी, जिसे देखकर सायरा बानो को भी जलन हो गई. उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे कैंची उठाई और कवर पेज काट कर दिलीप कुमार और वैजयंती माला की तस्वीरों को अलग अलग कर दिया.

Advertisement

अब ऐसे हैं रिश्ते

बचपन की उस घटना को याद करके सायरा बानो आज भी बहुत हंसती हैं. अपनी पोस्ट में सायरा बानो ने ये भी बताया है कि अब उन दोनों के बीच के रिश्ते कैसे हैं. सायरा बानो ने लिखा है कि अब वैजयंती माला से उनके रिश्ते बेहद मधुर हैं. वो उन्हें अक्का कह कर बुलाती हैं यानी कि बड़ी बहन. जो हर सुख दुख में सायरा बानो के साथ ही होती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra और Teacher पर FIR को लेकर गरजे Chandrashekhar Azad | Exclusive | NDTV India
Topics mentioned in this article