बिस्तर पर बिखरे नोट और पास में बैठे सायरा बानो और सुनील दत्त, ये फोटो नोटबंदी का नहीं फिल्म का है, नाम जानते हैं क्या?

इस फोटो में सायरा बानो और सुनील दत्त बैठे हैं और उनके आगे नोटों का ढेर लगा है. इस फोटो को देखकर नोटबंदी की गलतफहमी का शिकार ना हो जाएं. ये एक फिल्म की फोटो है और जानते हैं इसका नाम.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सायरा बानो और सुनील दत्त की इस फिल्म का नाम जानते हैं क्या
नई दिल्ली:

शानदार बेड. उस पर बिखरे नोट. पास ही बैठे हैं सुनील दत्त और सायरा बानो. इस फोटो को देखकर कतई नोटबंदी से कोई तार मत जोड़िएगा क्योंकि इन दोनों के चेहरे पर मुस्कान है. यह वही जोड़ी है जो पड़ोसन मूवी में नजर आई थी. इस फिल्म में सायरा बानो और सुनील दत्त की इनोसेंट मोहब्बत ने दर्शकों का ध्यान खींचा था. फिल्म की कहानी, कॉमेडी, डायलॉग से लेकर गाने तक लोगों को खूब पसंद आए थे. इसके बाद ये जोड़ी एक और फिल्म में दिखाई दी, लेकिन इस बार पेयर का इनोसेंट अंदजा नहीं बल्कि सिजलिंग रोमांस देखने को मिला. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही पिक को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मूवी कितनी थ्रिलिंग और सिजलिंग होगी. क्या आप जानते हैं कौन सी है ये फिल्म?

पड़ोसन मूवी रिलीज हुई थी साल 1968 में. इसके बाद सायरा बानो और सुनील दत्त की अगली फिल्म रिलीज हुई साल 1976 में. इस फिल्म का नाम है नेहले पे दहला. इस फिल्म में सायरा बानो, सुनील दत्त के अलावा विनोद खन्ना भी थे. ये एक एक्शन, ड्रामा और क्राइम बेस्ड मूवी है जिसमें सायरा बानो का काफी सिजलिंग अंदाज दिखाई देता है. वैसे इस फिल्म में इन तीन कलाकारों के अलावा भी बहुत से दिग्गज कलाकार मौजूद हैं. जिसमें प्रेमनाथ, बिंदू, ओमप्रकाश, भारत भूषण और कामिनी कौशल भी नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन राज खोसला ने किया है. 

Advertisement

फिल्म की कहानी दो ऐसे भाइयों के इर्द गिर्द घूमती है जो बचपन में ही जुदा हो जाते हैं. फिल्म में सुनील दत्त राम नाम के किरदार में हैं तो विनोद खन्ना का नाम होता है रहीम. एक स्मगलर दोनों के पिता का कत्ल कर देता है. इस घटना के बाद दोनों जुदा हो जाते हैं. इसको बाद दोनों को सही परवरिश नहीं मिल  पाती और अपराध की गलियों में भटकते हुए वो बड़े होते हैं. यहीं पर दोनों का दोबारा मिलना होता है. और फिल्म खत्म होते होते उन्हें पता चलता है कि दोनों सगे भाई हैं. उसके बाद दोनों मिलकर अपने पिता की मौत का बदला लेते हैं.

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट