साल 1993 में आई फिल्म ‘सैनिक (Sainik)' तो आप सभी को याद होगी. इसमें मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अश्विनी भावे (Ashvini Bhave) के अलावा रोनित रॉय, फरहीन और अनुपम खेर जैसे सितारों को भी देखा गया था. सिकंदर भारती की इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में अक्षय कुमार ने एक सैनिक का रोल निभाया था, जिसकी मौत हो जाती है. इसमें उनकी प्रेमिका ‘अल्का' के रोल में अश्विनी भावे नजर आई थीं.
अश्विनी ने फिल्म में एक ऐसी प्रेमिका का किरदार निभाया था, जो अक्षय कुमार (सूरज दत्त) की मौत को उसके घरवालों से तो छुपाकर रखती है, लेकिन खुद अंदर ही अंदर घुटती है. अश्विनी भावे इसके अलावा बॉलीवुड की और भी कई फिल्मों जैसे हिना, अशांत, जज मुजरिम और चीता में नजर आई हैं. 90 के दशक में अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करने वालीं अश्विनी भावे इतने सालों बाद भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं. अश्विनी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
अश्विनी भावे ने अपनी यह फोटो 1 अगस्त को शेयर की है. इस फोटो में उनकी सादगी लोगों का दिल चुरा रही है. फोटो में अश्विनी के खुले बाल और उनकी मुस्कराहट पर लोग फिदा हुए जा रहे हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि इस उम्र में भी एक्ट्रेस लोगों के दिलों पर राज करती हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘हर रोज में खुद से थोड़ा ज्यादा प्यार करती हूं'. अश्विनी के पोस्ट पर हजारों की संख्या में लाइक्स आए हैं.