Saindhav Review: लोहड़ी पर साउथ से आई एक और फिल्म, 63 साल के हीरो के एक्शन पर फैंस ने दिया ये रिएक्शन

Saindhav Social Media Review In Hindi: लोहड़ी के अवसर पर साउथ की एक और फिल्म सैंधव रिलीज हो गई है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Saindhav Twitter Review In Hindi सैंधव सोशल मीडिया रिव्यू इन हिंदी
नई दिल्ली:

Saindhav Twitter Review In Hindi: बॉलीवुड और साउथ की फिल्में मिलाकर 12 जनवरी को कुल 5 फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. वहीं अब 13 जनवरी यानी लोहड़ी सेलिब्रेशन में एक और फिल्म रिलीज हो गई है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों से हो रही है. दरअसल, सुपरस्टार वेंकटेश की फिल्म सैंधव है. इस फिल्म का एक्शन सीन ट्विटर यानी एक्स पर चर्चा का विषय बन गया है. 

रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने 63 साल के हीरो का एक्शन सीन सैंधव से शेयर किया है, जो कि वायरल हो रहा है. 

दूसरे यूजर ने लिखा, सैंधव मेरे लिए एक अच्छी फिल्म थी. नवाज़ुद्दीन की एक्टिंग, कुछ सीन और क्लाइमेक्स में वेंकी मामा
सचमुच देखने लायक थे. 

तीसरे यूजर ने सिनेमाघरों के बाहर सैंधव की रिलीज का जश्न मनाते हुए वीडियो शेयर किया है, जो कि देखने लायक है. 

Advertisement

चौथे यूजर ने लिखा, ब्लॉकबस्टर पहला हाफ. वेंकी मामा वापस लौटे हैं अपनी ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस के साथ. 

पांचवे यूजर ने लिखा, संक्रांति पर पैसा वसूल फिल्म है. 

Advertisement

बता दें, 12 जनवरी को अयलान, गुंटूर कारम, हनुमान, कैप्टन मिलर और मैरी क्रिसमस रिलीज हुई है, जिसके बाद अब सैंधव की चर्चा जोरों पर है. फिल्म की बात करें तो सैंधव में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वेंकटेश के अलावा आर्या, श्रद्धा श्रीनाथ, रुहानी शर्मा, एंड्रिया जेरेमिया, सारा, जयप्रकाश अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. सैंधव का निर्देशन शैलेश कोलानु ने किया है. यह एक पैन इंडिया फिल्म है जो हिंदी के अलावा साउथ की सभी भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025