Saif Ali Khan Attacked News: कार में नहीं ऑटो में अस्पताल गए सैफ अली खान, साथ में था बेटा इब्राहिम

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है कि एक्टर कार से नहीं ऑटो से अस्पताल पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑटो से अस्पताल गए थे घायल सैफ अली खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर आधी रात को अज्ञात हमलावर ने घुसकर उन पर हमला कर दिया. इस हमले में वह घायल हो गए. मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. सैफ अली खान पर हुए इस हमले को लेकर लगातार नए तथ्य सामने आ रहे हैं. अब एनडीटीवी को मिली जानकारी के अनुसार जब सैफ अली खान पर हमला हुआ और वह घायल हो गए तो उन्हें कार में नहीं बल्कि ऑटोरिक्शा में अस्पताल ले जाया गया. एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक, वह ऑटो में बड़े बेटे इब्राहिम अली खान के साथ गए थे.

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक चोरी के इरादे से घुसे चोर ने सैफ पर चाकू से हमला किया, जिससे वह घायल हो गए. चाकू उनकी पीठ पर घोंपा गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और घर के आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, उनकी पत्नी करीना कपूर खान और उनके बच्चे तैमूर और जेह सुरक्षित हैं. वहीं, परिवार ने अभी तक घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. मुंबई पुलिस ने खबर की पुष्टि की है.

बता दें, लीलावती अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की पीठ पर छह बार हमला हुआ इनमें से दो जख्म गहरे हैं. लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को उनके बांद्रा स्थित घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू घोंपा. उन्हें सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया. उत्तमानी ने बताया कि सैफ को छह बार चाकू घोंपा गया है, जिनमें से दो जख्म गहरे हैं. उत्तमानी ने बताया, "यह रीढ़ के पास है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थेटोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है."

Featured Video Of The Day
BJP Protests In Bihar: मोदी को गाली देने पर विपक्ष को वोट का नुकसान?