Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान कब होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज? डॉक्टर्स ने दी जानकारी

16 जनवरी को सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया था. इसके बाद अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई थी. उनकी सर्जरी सफल हुई. जिसके बाद अब उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैफ अली खान आज हो सकते हॉस्पिटल से डिस्चार्ज
नई दिल्ली:

अभिनेता सैफ अली खान को मंगलवार दोपहर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इस बारे में लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने जानकारी दी है. डॉक्टरों ने अभिनेता को उनकी हालत देखते हुए कुछ दिनों तक आराम करने की भी सलाह दी है. 16 जनवरी को सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया था. इसके बाद अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई थी. उनकी सर्जरी सफल हुई. जिसके बाद अब उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है.

वहीं, पुलिस इस हमले की जांच कर रही है. पुलिस ने अब तक इस मामले में कई लोगों पूछताछ की है. पुलिस ने पहले अभिनेता के घर पर काम करने वाली दो घरेलू सहायिकाओं को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने अभिनेता के घर पर काम करने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ की थी.

उधर, मंगलवार सुबह पुलिस आरोपी को लेकर अभिनेता के घर पर पहुंची और पूरे क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया, ताकि पूरी घटना को समझा जा सके. इस दौरान पुलिस ने आरोपी से यह भी जानना चाहा कि आखिर उसने कैसे अभिनेता को निशाने पर लिया था. इससे पहले पुलिस ने अपने बयान में स्पष्ट कर दिया था कि जिस अंदाज में आरोपी ने अभिनेता पर हमला किया है, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि वो पूरे घर के ले-आउट से वाकिफ है.

इससे पहले फॉरेंसिक विभाग की टीम अभिनेता के घर पर पहुंची थी और इस मामले के संबंध में पूरे सबूत एकत्रित किए थे. पुलिस ने सैफ पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था. पुलिस उससे इस पूरे मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है. आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह बांग्लादेशी है और राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती का खिलाड़ी भी रह चुका है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh Radio Channel: महाकुम्भ के लिए आकाशवाणी ने विशेष रेडियो चैनल Kumbhvani की शुरुआत की