Saif Ali Khan Attack News: खतरे से बाहर हैं सैफ अली खान, टीम ने दिया लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के घर में चोरी और हमले का मामला सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक करीबन सुबह 2 बजे के करीब एक्टर के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला किया,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सैफ अली खान से मिलने अस्पताल पहुंचे सितारे
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के घर में चोरी और हमले का मामला सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक करीबन सुबह 2 बजे के करीब एक्टर के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला किया, जिसके बाद पुलिस ने बताया है कि उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं तो वहीं जबकि एक्टर की फैमिली और करीबी दोस्त उनसे अस्पताल में मिलने पहुंचते दिख रहे हैं. इसी बीच एक्टर की हेल्थ से जुड़ा अपडेट सामने आया है. 

इसी बीच सैफ अली खान की टीम का आधिकारिक बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया, सैफ अली खान की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है और अब वे खतरे से बाहर हैं. हम डॉ. नितिन डांगे और उनकी टीम को उनकी विशेषज्ञता और देखभाल के लिए दिल से धन्यवाद देते हैं. इस दौरान आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए हम दिल से आभारी हैं.

इससे पहले कहा गया था, सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई. उनकी फिलहाल अस्पताल में सर्जरी हो गई है. हम मीडिया और फैंस से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें. यह पुलिस का मामला है, हम आपको स्थिति की जानकारी देते रहेंगे.

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार सुबह यह जानकारी सामने आई कि मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह घटना सैफ के बांद्रा स्थित आवास पर बुधवार देर रात में घटी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरूआती जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुस आया और दोनों के बीच हाथापाई हुई. घटना के समय अभिनेता के कुछ परिजन घर में मौजूद थे. अधिकारी ने बताया कि चाकू से किए गए हमले में सैफ अली खान घायल हो गए. उन्हें घायल अवस्था में बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बांद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है.

Featured Video Of The Day
Govinda-Sunita ने साथ मनाई Ganesh Chaturthi, Divorce की अफवाहों पर लगा फुल स्टॉप!