डांस के मामले में भी कच्चे निकले सैफ अली खान के लाडले, कोरियोग्राफर ने खोली पोल

इब्राहिम अली खान ने खुशी कपूर के साथ नेटफ्लिक्स पर आई नादानियां से फिल्मी करियर की शुरुआत की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोरियोग्राफर ने खोली इब्राहिम की पोल
Social Media
नई दिल्ली:

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे एक्टर इब्राहिम अली खान ने नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट फिल्म नादानियां से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. फिल्म के गाने 'तिरकिट धूम' पर काम करने वाले कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने कहा कि अभिनेता "शानदार डांसर" नहीं हैं. मिड-डे से बात करते हुए, विजय, जिन्होंने इब्राहिम के माता-पिता, सैफ और अमृता और उनकी बहन सारा अली खान के साथ भी काम किया है, ने कहा, "इब्राहिम एक शानदार डांसर नहीं हैं, लेकिन बहुत मेहनती हैं. हालांकि वह एक नवाबी परिवार से आते हैं, लेकिन वह जमीन से जुड़े हुए हैं. हर बार जब वह कोई स्टेप सही से नहीं कर पाते थे तो मेरे असिस्टेंट इस बात का ध्यान रखते थे कि वह इसे अच्छी तरह से करें."

तिरकिट धूम गाना एक पार्टी नंबर है जिसमें खुशी कपूर भी हैं. सचिन-जिगर के इस गाने को विशाल डडलानी, अमिताभ भट्टाचार्य, जिगर सरैया और श्रद्धा मिश्रा ने गाया है. यह गाना फिल्म के एक जोरदार ट्विस्ट लेकर आता है.

इंटरव्यू के दौरान विजय गांगुली ने सारा के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए. उन्होंने पहले अतरंगी रे के गाने चका चक में सारा को कोरियोग्राफ किया था. विजय ने याद करते हुए कहा, "सारा गोवा में मुझे सुबह 4 बजे रिहर्सल करने के लिए जगाती थीं. वह ट्रांसपेरेंट हैं और उसके पास कोई फिल्टर नहीं है. कभी-कभी हमें उसे शांत रहने के लिए कहना पड़ता है." 

विजय ने सैफ को शेफ (2017) और भूत पुलिस (2021) फिल्मों में कोरियोग्राफ किया. उन्होंने एक अवॉर्ड सेरेमनी के लिए भी एक्टर के साथ काम किया. सैफ के डांसिंग पर विचार करते हुए कोरियोग्राफर ने कहा, "सैफ समय के साथ बेहतर हुए हैं." विजय गांगुली राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म मेकर और कहानी लेखक अनिल गांगुली के बेटे और अनुपमा फेम रुपाली गांगुली के भाई हैं.

Featured Video Of The Day
Lalu Yadav पर अत्याचार? IRCTC Scam पर Congress नेता Akhilesh Singh का बड़ा बयान | Lalu Yadav News