सैफ अली खान की ये फिल्म थी कोरियन मूवी से इंस्पायर, खुद जानकर हैरान रह गया थे एक्टर, बोले- क्या वाकई में ऐसा है?

सैफ अली खान की फिल्म रेस सुपरहिट साबित हुई थी. मगर क्या आपको पता है ये एक कोरियन फिल्म से इंस्पायर थी. जिसका खुलासा खुद सैफ ने एक बार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैफ अली खान की ये फिल्म थी कोरियन मूवी से इंस्पायर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान 90 के दशक से लोगों को अपनी एक्टिंग से एंटरटेन कर रहे हैं. उन्होंने अब तक कई हिट फिल्मों में काम किया और लोगों ने उन्हें काफी पसंद भी किया. उनकी कई फिल्में आज भी जब टीवी पर आती हैं तो लोग उन्हें देखते हैं. सैफ अली खान की एक फिल्म रेस भी थी, जिसमें उन्होंने शानदार एक्शन किया था. इस फिल्म को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि ये एक कोरियन मूवी की रीमेक थी. सैफ का ये वीडियो खूब वायरल भी हुआ था.

बिपाशा ने किया खुलासा

दरअसल इस वीडियो में सैफ अली खान को कहते सुना जा सकता था कि जब उन्होंने फिल्म रेस के कोरियन फिल्म से कॉपी होने की बात सुनी तो वो हैरान रह गए. उन्होंने इस दौरान फिल्म की शूटिंग का भी जिक्र किया. जिसमें उन्होंने बताया कि बिपाशा बसु जब एक सीन शूट करके मेरे पास आईं तो उन्होंने कहा कि ये फिल्म तो उन्होंने देखी है, ये तो एक कोरियन फिल्म का सीन है. जिसका नाम गुड बाय लवर है.

Advertisement


डायरेक्टर से मांगा जवाब

बिपाशा के ऐसा कहते ही सैफ ने कहा- क्या वाकई में ऐसा है? इस बात को कंफर्म करने के लिए सैफ अली खान फिल्म के डायरेक्टर अब्बास-मस्तान के पास गए और पूछा कि क्या वाकई ऐसा है? जिसके जवाब में डायरेक्टर ने उन्हें बताया कि हां, ऐसा कुछ हद तक हो सकता है. जिसे सुनते ही सैफ काफी हैरान रह गए और उन्होंने बताया कि टीवी पर ये फिल्म कल ही आई थी. इस किस्से को सुनाते हुए सैफ काफी हंसते हैं और बताते हैं कि शूटिंग के वक्त तक उन्हें ये बात नहीं पता थी.

सैफ अली खान इन दिनों उन पर हुए हमले को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ दिन पहले उनके घर में चोरी के इरादे से एक शख्स घुस आया था, जिसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान सैफ अली खान बुरी तरह से घायल हो गए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Gangrape Case: मनोजीत ने कैसे बदलवाया कॉलेज का टाइम? | Monojit Mishra | News@8
Topics mentioned in this article