पापा सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले पर पहली बार सारा अली खान का आया रिएक्शन, बोलीं- जीवन रातोंरात बदल...

NDTV YUVA : सारा अली खान ने हाल ही में पापा सैफ अली खान खान पर हुए हमले को लेकर पहली बार बात की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैफ अली खान पर हुए हमले पर बोलीं बेटी सारा अली खान
नई दिल्ली:

सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में 16 जनवरी 2025 को चांकू से हमला हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर बांग्लादेश का रहने वाला था, जिसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम था. इस मामले की खूब चर्चा हुई. वहीं सैफ अली खान के साथ उनका पूरा परिवार खड़ा नजर आया. लेकिन अब वह पूरी तरह ठीक होकर काम पर लौट चुके हैं. जबकि हाल ही में बेटी सारा अली खान ने हाल ही में अपने पिता सैफ अली खान के बारे में पहली बार बात की. 

हाल ही में NDTV YUVA में सारा अली खान ने कहा, "यह आपको यह एहसास दिलाता है कि आप जिन चीज़ों के पीछे भागते हैं, वे कितनी पल भर की हैं. इससे मुझे यह एहसास नहीं हुआ कि मैं अपने पिता से प्यार करता हूं, मैं यह बात 29 सालों से जानती हूं इससे मुझे एहसास हुआ कि ज़िंदगी रातों-रात बदल सकती है. इसलिए हर दिन का हर सेकंड जश्न मनाने का हकदार है. इसने मुझे सिर्फ़ आभारी होने के महत्व का एहसास कराया."

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सारा अली खान, सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं. सारा अली खान ने फैमिली के बारे में बात करते हुए कहा, "अपने परिवार के साथ घर पर रहने के महत्व को समझने के लिए कोविड की जरूरत हुई, या किसी पर हमला होने के बाद ही आप यह महसूस कर पाते हैं कि 'ठीक है, ज़िंदगी मायने रखती है.' ज़िंदगी मायने रखती है. छोटी-छोटी खुशियां मायने रखती हैं. हर रोज जश्न मनाएं कि आप ज़िंदा हैं. जिंदगी इसी के बारे में है."

Advertisement

बता दें कि 16 जनवरी, 2025 की सुबह जब सैफ के घर पर चोरी की वारदात हुई, तो उनकी गर्दन और रीढ़ के पास गंभीर चोटें आईं. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई और पांच दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके बाद जब वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुए तो ट्रोल्स ने उनके जल्द ठीक होने का भी मजाक उड़ाया. वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी नेटफ्लिक्स फ़िल्म ज्वेल थीफ़ आने वाली है, जिसके प्रमोशन के लिए वह पहुंचे थे. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mediclaim और Accident Compensation पर Bombay High Court के फैसले का आप पर क्या होगा असर? | Insurance