सैफ अली खान की इंश्योरेंस डिटेल लीक, इलाज के लिए किया 35.95 लाख का मेडिक्लेम, इस डेट को होंगे डिस्चार्ज

सैफ अली खान गुरुवार को अपने बांद्रा स्थित आवास पर चाकू से हमले में घायल हो गए. हमले के बाद वह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. इसी बीच सैफ के स्वास्थ्य बीमा दावे का विवरण ट्विटर पर लीक हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैफ का स्वास्थ्य बीमा विवरण लीक
नई दिल्ली:

सैफ अली खान गुरुवार को अपने बांद्रा स्थित आवास पर चाकू से हमले में घायल हो गए. हमले के बाद वह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. यह घटना सुबह के समय हुई जब एक चोर  सैफ के घर में घूस आया. सैफ से वह भिड़ गया और दोनों के बीच झड़प हो गई, जिसमें सैफ को चाकू से कई घाव लगे.  आपातकालीन सर्जरी के बाद, डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि सैफ खतरे से बाहर हैं, लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है. इसी बीच सैफ के स्वास्थ्य बीमा दावे का विवरण ट्विटर पर लीक हो गया, जिससे लोग गोपनीयता के उल्लंघन को लेकर नाराजगी जता रहे हैं. लीक हुआ स्वास्थ्य बीमा निवा बूपा स्वास्थ्य बीमा का है.

मिंट ने इस दावे की पुष्टि की है. कथित तौर पर लीक हुए दस्तावेज़ से पता चलता है कि सैफ ने अपने इलाज के लिए 35.95 लाख रुपये का दावा किया था, जिसमें से 25 लाख रुपये पहले ही बीमाकर्ता द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं. दस्तावेज़ में संवेदनशील विवरण भी शामिल हैं, जिसमें उनकी सदस्य आईडी, निदान, कमरे की कैटेगरी और 21 जनवरी को  डिस्चार्ज डेट शामिल है. 

एक बयान में, निवा बूपा ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, एक्टर सैफ अली खान के साथ हाल ही में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद चिंताजनक है. हम उनके शीघ्र और सुरक्षित स्वस्थ होने की कामना करते हैं. सैफ हमारे पॉलिसीधारकों में से एक हैं. उनके अस्पताल में भर्ती होने पर हमें एक कैशलेस प्री-ऑथराइजेशन अनुरोध भेजा गया था और हमने उपचार शुरू करने के लिए एक प्रारंभिक राशि स्वीकृत की है. एक बार जब हमें उपचार के बाद अंतिम बिल प्राप्त हो जाएंगे, तो उन्हें पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अनुसार निपटाया जाएगा. हम इस संकटपूर्ण समय में सैफ अली खान और उनके परिवार के साथ खड़े हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Budget 2025 | भारत को विकसित बनने से कोई नहीं रोक सकता : NDTV से बोले Naveen Jindal | EXCLUSIVE