सैफ अली खान अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, सामने आया पहला VIDEO

जानलेवा हमले के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को आज छुट्टी मिल गई है. हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ का पहला वीडियो भी सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैफ अली खान को अस्पताल से मिली छुट्टी
नई दिल्ली:

Saif Ali Khan First Video After Discharge: जानलेवा हमले के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को आज छुट्टी मिल गई है. सर्जरी के साथ ही इलाज पूरा होने के बाद आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. बीते 16 जनवरी की देर रात अज्ञात शख्स ने सैफ के घर में घुस कर उन पर चाकू से कई वार किए थे, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था. सैफ के डिस्चार्ज होने के बाद कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों और वीडियो में सैफ को सही सलामत देखने के बाद फैंस की भी खुशी का ठिकाना नहीं है.

सैफ को है आराम की जरूरत

भले ही सैफ को छुट्टी दे दी गई है, लेकिन उन्हें डॉक्टरों ने अभी घर पर ही रह कर आराम करने की सलाह दी है. बता दें कि हमले में सैफ के पीठ में गहरी चोट आई थी और ढाई ईंच का एक ब्लेड का टुकड़ा सर्जरी कर उनके बैक से निकाला गया था. सर्जरी की वजह से उन्हें डॉक्टर कुछ दिन और आराम करने की सलाह दे रहे हैं.

एक आरोपी गिरफ्तार

इस बीच मुंबई पुलिस ने उनके अपार्टमेंट में क्राइम सीन को रीक्रिएट किया है. जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम ने बिल्डिंग का पूरा मुआयना किया है और फिंगरप्रिंट के साथ ही दूसरे सबूत भी जमा किए हैं. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. चोरी के मकसद से घर में घुसे इस शख्स ने सैफ पर अटैक किया था. आरोपी बांग्लादेशी निकला है. मुंबई पुलिस हमलावर शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को सैफ के घर लेकर गई थी, ताकि क्राइम सीन तैयार किया जा सके. आरोपियों के कई फिंगरप्रिंट अलग-अलग जगहों से लिए गए हैं.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Mamata Banerjee को Supreme Court से फटकार, TMC प्रवक्ता क्या बोले? | Mic On Hai