हमले में घायल होने के बाद पहली बार किसी इवेंट में नजर आए सैफ अली खान, हाथ में दिखी बैंडेज

16 जनवरी को सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद एक्टर पहली बार किसी पब्लिक इवेंट में नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सैफ अली खान की पहली पब्लिक अपीयरेंस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपने घर में हुई डकैती और हमले के बाद पहली बार मुंबई में नेटफ्लिक्स के इवेंट नजर आए. ये उनकी किसी इवेंट में पहली पब्लिक अपीयरेंस थी. सैफ नेटफ्लिक्स की इस साल के लिए अनाउंस की गई फिल्मों में से एक ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स में नजर आने वाले हैं. सैफ अपने हाथ पर प्लास्टर के साथ इवेंट में शामिल हुए और बताया कि उस घटना के बाद ‘वहां खड़े' होने पर उन्हें कितनी खुशी हो रही है. उन्होंने कहा, “यहां आपके सामने खड़े होना बहुत अच्छा लग रहा है. यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. सिद्धार्थ और मैं इस बारे में लंबे समय से बात कर रहे हैं. मैं हमेशा से ही एक हाइस्ट फिल्म करना चाहता था और मैं इससे बेहतर को-स्टार की उम्मीद नहीं कर सकता था (फिल्म में सैफ के साथ जयदीप अहलावत हैं). कुल मिलाकर यह एक प्यारी फिल्म है और मैं बहुत एक्साइटेड हूं.”

बता दें कि 16 जनवरी को बांद्रा स्थित उनके घर में हुई डकैती के दौरान सैफ को चाकू मार दिया गया था. उन्हें सुबह-सुबह अस्पताल ले जाया गया और उनकी रीढ़ के पास लगे चाकू को निकालने के लिए उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई. सैफ को पांच दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और कथित अपराधी पुलिस हिरासत में है. तब से उनके घर पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

Advertisement

ज्वेल थीफ के बारे में
नेटफ्लिक्स के ज्वेल थीफ की समरी में लिखा है, "एक शक्तिशाली अपराधी दुनिया के सबसे मायावी हीरे - द अफ्रीकन रेड सन को चुराने के लिए एक ज्वेल थीफ को काम पर रखता है. उसकी पूरी तरह से प्लान डकैती फिर एक वाइल्ड मोड़ लेती है. इस हाई-प्रेशर वाली चेज में हंगामा, ट्विस्ट और टर्न लोगों को अपने साथ बनाए रखने में सक्सेसफुल होंगे."

Advertisement

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ममता आनंद के साथ इस प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर के तौर पर अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "हम मार्फ्लिक्स में ज्वेल थीफ के जरिए नेटफ्लिक्स के साथ अपनी स्ट्रीमिंग की शुरुआत करने के लिए रोमांचित हैं. यह फिल्म प्यार से बनाई गई है जिसमें एक्शन, सस्पेंस और साजिश को मिलाकर एक बेहतरीन सिनेमाई एक्सपीरियंस तैयार किया गया है. यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो हाई-ऑक्टेन सीन, मनोरंजक कहानी और सुंदर विजुअल्स के साथ क्रिएटिव लिमिट्स को आगे बढ़ाता है.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Stampede Case: SC का दखल से इनकार, High Court जाने की सलाह | Kumbh Mela Stampede