कपिल शर्मा के शो में पहुंचे सैफ अली खान अपने 'हाउस ऑफ पटौदी' के बारे में किया ऐसा खुलासा जिसे सुन दर्शक भी हैरान रह गए

कपिल शर्मा का शो एक बार फिर लौट आया है और आया ही नहीं है हंसी और ठहाके का डबल डोज भी लेकर आया है. वहीं कपिल के शो में आए दिनों किसी ना किसी सितारे की शिरकत लगी रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कपिल शर्मा के शो में पहुंचे सैफ अली खान
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा का शो एक बार फिर लौट आया है और आया ही नहीं है हंसी और ठहाके का डबल डोज भी लेकर आया है. वहीं कपिल के शो में आए दिनों किसी ना किसी सितारे की शिरकत लगी रहती है. वहीं अब इस बार कपिल के सेट पर आए हैं. सैफ अली खान और राधिका आप्टे. दोनों ने सेट पर आते ही धूम मचा दी है. इस दौरान कपिल ने फैन्स को बताया कि सैफ अली खान ने अपना खुद का क्लोथ ब्रांड खोल लिया है. इस का नाम है हाउस ऑफ पटौदी. जो आजकल जाना माना ब्रान्ड बनकर उभरा है.

वहीं सैफ नए ब्रान्ड के बारे में पूछते हुए कपिल कहते हैं कि सैफ सिर्फ वही कपड़े मिलते हैं. जो पटौदी पहनते हैं इस पर सैफ कहते हैं नहीं यहां सभी तरीकों के कपड़े मिलते हैं और जो नहीं बिकते हैं उन्हें मैं पहन लेता हूं. सैफ की ये बात फैन्स का दिल खुश कर गई है. इस वीडियो को देख फैन्स के कमेंट्स की लंबी लाइन लग गई है. 

Advertisement

काम की बात करें तो अब सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म में सैफ के सात ऋतिक रोशन नजर आने वाले हैं. सैफ इस फिल्म में पुलिस वाले के किरदार में दिखाई देंगे तो वहीं ऋतिक रोशन वेधा के करिदार में धूम मचाने को तैयार है. दोनों की यह फिल्म साउथ की फिल्म विक्रम वेधा की रीमेक है. फिलहाल तो फैन्स इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. 

Advertisement

VIDEO: शाहिद कपूर बांद्रा में डबिंग स्टूडियो के बाहर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Delhi: 4 दिन से अंधेरे में रह रहे Jai Hind Camp के लोग, बोले: काम पर गए थे और अचानक बिजली काट दी
Topics mentioned in this article