सैफ अली खान ने मुझे बुलाया और... - जान बचाने वाले ऑटो ड्रावर ने बताया मिलने के बाद क्या बोले सैफ अली खान

अभिनेता सैफ अली खान को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा ने आईएएनएस के साथ बातचीत में बताया कैसे अभिनेता और उनके परिवार ने उनको मिलने के लिए बुलाया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Saif Ali Khan : ऑटो ड्रावर ने बताया मिलने के बाद क्या बोले सैफ अली खान
नई दिल्ली:

अभिनेता सैफ अली खान को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा ने आईएएनएस के साथ बातचीत में बताया कैसे अभिनेता और उनके परिवार ने उनको मिलने के लिए बुलाया और बहुत सम्मान दिया. इस दौरान सैफ अली खान ने रिक्शा चालक की काम की तारीफ भी की. सैफ ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने से पहले राणा से मुलाकात की थी. भजन सिंह ने बताया कि सैफ ने हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए रिक्शा चालक का धन्यवाद किया और उनसे कहा कि कभी कोई जरूरत पड़े तो खुलकर बताना. सैफ अली के साथ ही उनकी मां शर्मिला टैगोर ने भी भजन सिंह राणा का आभार जताया.

राणा ने बताया कि उन्हें सैफ के परिवार ने सम्मान दिया. उन्होंने कहा, “मुझे सैफ की ओर से फोन आया था. हालांकि, मुझे पहुंचने में लेट हो गया था. मैं जब वहां पहुंचा तो सैफ सर के साथ ही वहां उपस्थित उनके परिवार के सदस्य ने बहुत सम्मान दिया. मैंने उनके साथ सेल्फी भी ली.” राणा ने बताया कि सैफ अली खान ने धन्यवाद देने के साथ ही मदद की भी पेशकश की. उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि मैंने उनकी मदद की, ये मेरे लिए बड़ी बात है और गर्व हो रहा है. सैफ अली खान ने कहा है कि कभी भी कोई मदद की जरूरत पड़े तो खुलकर बताना.”

इसके साथ ही राणा ने वारदात की रात का भी जिक्र किया और बताया, “जब उस रात मैं ऑटो चला रहा था तो सैफ को सड़क पर मौजूद ब्रेकर के कारण झटके लगने से दर्द हो रहा था. उन्होंने कहा था कि 'झटके लग रहे हैं, थोड़ा आराम से चलाओ.' झटके लगने पर उन्हें काफी दर्द हो रहा था.” ड्राइवर ने आगे बताया, “मुझे सैफ अली खान से मुलाकात करने के लिए फोन आया था. उनकी मां शर्मिला टैगोर के साथ उनके परिवार के सदस्यों ने मुझे धन्यवाद दिया. मैंने भी उनसे कहा कि मैं दुआ करता हूं कि आप जल्द ठीक हो जाएं. इस पर उन्होंने कहा, 'तुमने बहुत अच्छा काम किया और ऐसे ही काम करते रहो.' मुझे उनके परिवार ने बहुत सम्मान दिया.”

Advertisement

बातचीत के दौरान भजन सिंह ने यह भी खुलासा किया कि वह ज्यादा टीवी और फिल्में नहीं देखता है. इसलिए वह सैफ के साथ हॉस्पिटल में मिले अन्य परिजनों को नहीं पहचान पाया. यहां तक कि जब सैफ को घायल अवस्था में उसके ऑटो में बैठाकर हॉस्पिटल की तरफ ले जाया जा रहा था, तब भी भजन सिंह को पता नहीं चला था कि घायल व्यक्ति सैफ अली खान हैं.

Advertisement

भजन सिंह राणा ने आईएएनएस के साथ वारदात की रात की कहानी को भी साझा किया था. भजन सिंह राणा ने बताया था, "रात के वक्त सवारी के लिए मैं लिंकन रोड से होते जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही सतगुरु शरण बिल्डिंग के समीप पहुंचा तो बिल्डिंग से एक महिला दौड़ते हुए आई और जोर-जोर से रिक्शा-रिक्शा आवाज लगाने 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में डेटॉल बनेगा सवस्थ इंडिया का ये खास संदेश जरूर सुनें | Banega Swasth India