पुश्तैनी दौलत के अलावा है खुद का अपना बंगला और लग्जरी गाड़ियां, सैफ अली खान की नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे होश 

सैफ का नाम बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में भी शामिल होता है. सैफ के पास पुश्तैनी दौलत तो है ही, इसके अलावा सैफ ने खुद भी बेशुमार दौलत कमाई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सैफ अली खान फोटो
नई दिल्ली:

सैफ अली खान बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से भी मशहूर हैं. साल 1970 को नई दिल्ली में जन्में एक्टर का आज बर्थडे है. सैफ अब तक बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत यश चोपड़ा के बैनर तले बनी फिल्म परंपरा से की थी. हालांकि उन्हें असल मायने में पहचान 'ये दिल्लगी' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' से हासिल हुई. सैफ का नाम बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में भी शामिल होता है. सैफ के पास पुश्तैनी दौलत तो है ही, इसके अलावा सैफ ने खुद भी बेशुमार दौलत कमाई है. सैफ को लग्जरी गाड़ियों का शौक है. 

सैफ का पूरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है. उनकी मां शर्मिला टैगोर अपने जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं. वहीं बहन सोहा और उनके पति कुणाल खेमू भी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. सैफ की बेटी सारा अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर भी बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. सैफ की लाइफस्टाइल किसी राजा-महाराजा से कम नहीं है. सैफ अली खान के नेट वर्थ की बात करें तो उनकी कुल नेट वर्थ 15 करोड़ डॉलर यानि करीब 1120 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट के अनुसार बीते कुछ सालों में उनकी संपत्ति में 70 फीसदी तक इजाफा हुआ है.

सैफ अली खान फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट व निजी निवेशों से अच्छी खासी इनकम बनाते हैं. उनके हर महीने की कमाई 3 करोड़ रुपए बताई जाती है. सालाना अभिनेता 30 करोड़ से अधिक की कमाई कर लेते हैं. सैफ ने कई पॉश जगहों पर प्रॉपर्टी भी ली हुई है. सैफ के बांद्रा वाले बंगले की कीमत करोड़ों में है. सैफ के दो बंगले ऑस्ट्रियन आर्किटेक्ट द्वारा डिजाइन किए गए हैं. सैफ का मुंबई में ग्रांड रेसिडेंसी होटल के पास टर्नर रोड पर भी एक लग्जरी अपार्टमेंट है, जहां वे करीना और अपने बच्चों संग रहते हैं. 

Advertisement

इतना ही नहीं, सैफ गाड़ियों के भी काफी शौक़ीन हैं. उनके पास ऑडी, बीएमडब्लू 7 सीरीज, लेक्सस 470, मस्टांग, रेंज रोवर और लैंड क्रूजर जैसी महंगी लग्जत्री गाड़ियां मौजूद हैं.

Advertisement

VIDEO: मुंबई : श्रद्धा कपूर की एक झलक ने किया फैंस को क्रेजी

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV