सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी के अंदर घुसा था इतना बड़ा चाकू, सामने आई टूटे चाकू की PHOTO

हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. आप देख सकते हैं कि यह एक बड़ा धारदार चाकू था, जिसे हमलावर मौके पर ही छोड़कर भाग गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैफ पर जिस चाकू से हुआ हमला उस चाकू की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 जनवरी की रात को एक जानलेवा हमला हुआ. यह घटना मुंबई के खार इलाके में स्थित उनके घर पर हुई. जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति चोरी के इरादे से सैफ के घर में दाखिल हुआ और जब सैफ ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने चाकू से हमला कर दिया. इस खबर से फैन्स के बीच और पूरे बॉलीवुड में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, अब वह चोर पकड़ा गया है और पुलिस की हिरासत में है. उसका सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

घटना कैसे हुई?
मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर देर रात लगभग 2:30 बजे फायर एग्जिट के जरिए सैफ के अपार्टमेंट में दाखिल हुआ. घर में शोर शराबा सुनकर सैफ जाग गए और उस व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान उसने सैफ पर चाकू से वार कर दिया. हमले में सैफ के गले, पीठ और हाथ पर चोटें आईं, जिसके बाद इब्राहिम तुरंत उन्हें ऑटो से अस्पताल लेकर गए. सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चाकू की फोटो आई सामने
ऐसे में अब हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. आप देख सकते हैं कि यह एक बड़ा धारदार चाकू था, जिसे हमलावर मौके पर ही छोड़कर भाग गया. पुलिस ने इसे जब्त कर जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि सैफ अली खान अब खतरें से बाहर हैं, लेकिन इस घटना ने यकीनन सेलिब्रिटीज की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Latest News: नौकरानी से था संबंध? CCTV के बाद चाकू 'कांड' में आया बड़ा एंगल!