हमला नहीं था मकसद! इस इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था आरोपी शहजाद, नहीं पता थी ये बात

अभिनेता पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शहजाद को रविवार को पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में पेश किया. अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया. हालांकि, पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हमले के इरादे से घर में नहीं घुसा था चोर
नई दिल्ली:

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद को अदालत ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था. उसे नहीं पता था कि यह किसी स्टार का घर है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने खुद बताया कि उसे पता नहीं था कि वह किसके घर में घुसा है. उसका मकसद चोरी करना था. मुंबई पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 150-200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाले. जल्द ही पुलिस सैफ के हमलावर को लेकर क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी.

अभिनेता पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शहजाद को रविवार को पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में पेश किया. अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया. हालांकि, पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी. पुलिस ने अदालत में पेश करने से पहले बांद्रा इलाके में स्थित भाभा हॉस्पिटल में आरोपी का मेडिकल करवाया. इस बीच आरोपी के वकील ने दावा किया है कि बांग्लादेश से घुसपैठ की बात निराधार है. पीड़ित सेलिब्रिटी है, इस वजह से इस मामले को इतना तूल दिया जा रहा है.

मामले में सरकारी वकील ने दलील दी कि आरोपी को पता था कि किस इलाके में सेलिब्रिटी रहते हैं और वहां सुरक्षा होती है. इसके बावजूद वह अंदर पहुंचा. इसका मतलब उसने प्लानिंग की थी. उसकी किसने मदद की, कौन उसे सहारा दे रहा था, इसकी जांच की जानी है. आरोपी का ब्लड सैंपल लेना है, जिस समय आरोपी ने हमला किया उस समय इसके शरीर पर भी खून पड़ा होगा, हमें वह कपड़ा जब्त करना है ताकि उसे मैच किया जा सके.

Advertisement

बता दें, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 35 से अधिक टीमों का गठन किया था. गत 16 जनवरी को सैफ पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कई बार चाकू से हमला किया गया था. इस हमले में जख्मी होने के बाद सैफ लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी सर्जरी भी हुई थी. डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
AI द्वारा कला शैलियों की नकल क्या कलाकारों से अन्याय नहीं? Studio Ghibli | NDTV Explainer