फोटोशूट के दौरान सोहा अली खान ने भाई से कहा कुछ ऐसा, सैफ ने यूं दिया एक्सप्रेशन देखें Video

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी बहन सोहा अली खान के साथ फोटोशूट करवाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में भाई- बहन की जुगलबंदी देखने लायक है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फोटोशूट के दौरान सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने भाई से कहा कुछ ऐसा
नई दिल्ली:

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पत्नी करीना कपूर (Kareena Kapoor) जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. वहीं दूसरी तरफ सैफ और करीना अपने काम में भी खासा व्यस्त हैं. अब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी बहन सोहा अली खान के साथ फोटोशूट करवाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में भाई- बहन की जुगलबंदी देखने लायक है. 

दरअसल, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने अपनी ब्रैंड हाउस ऑफ पटौदी के लिए फोटोशूट करवाया है. जिसमें दोनों भाई- बहन का लुक देखने लायक है. इस वीडियो में सोहा अली खान बोटल ग्रीन कलर के सलवार सूट में नजर आ रही हैं. वहीं सैफ अली खान कुर्ता और जींस में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो सबसे मजेदार है जब सोहा अली खान फोटोशूट के दौरान हंसते हुए सैफ अली खान को कुछ कहती हैं तो वह शानदार एक्सप्रेशन देते हैं. इस फोटोशूट में सैफ शानदार नवाब लग रहे हैं. 

इन दिनों सैफ अली खान आदिपुरुष (Adipurush)' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ प्रभास (Prabhas) नजर आएंगे 'आदिपुरुष' का किरदार निभा रहे हैं जबकि रावण के रोल में सैफ अली खान नजर आएंगे. फिल्म को हिंदी और तेलुगू में शूट किया जाएगा और इसे तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा. 'आदिपुरुष (Adipurush)' 2022 में रिलीज होगी. 

Featured Video Of The Day
Budget 2025 | भारत को विकसित बनने से कोई नहीं रोक सकता : NDTV से बोले Naveen Jindal | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article