7 साल के तैमूर और जेह के 3 साल के हो जाने के बाद करीना कपूर ने लिया ये फैसला, सिक्योरिटी को लेकर बढ़ी टेंशन?

करीना कपूर और सैफ अली खान हमेशा ही पैपराजी के चहेते रहे हैं और उन्होंने कभी कैमरा से पर्दा नहीं किया लेकिन अब उनका ये फैसला उनकी सतर्कता को दिखा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करीना सैफ का बड़ा फैसला
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के पीआर मैनेजर ने पैपराजी से अपील की है कि वे उनके बच्चों तैमूर और जहांगीर की तस्वीरें कहीं भी न लें चाहे वह बगीचे में हो जहां वे खेलने गए हों या किसी जन्मदिन की पार्टी में या किसी प्ले सेंटर में. यह बयान 16 जनवरी को सैफ के बांद्रा स्थित आवास पर एक घुसपैठिए के सैफ पर हमले के कुछ दिनों बाद आया है. हालांकि यह बताया गया कि अगर करीना और सैफ किसी इवेंट में शामिल हो रहे हैं तो उनकी तस्वीरें ली जा सकती हैं लेकिन उनकी टीम ने पैपराजी से अनुरोध किया कि वे उनके घर के नीचे खड़े ना हों और उनके घर से निकलते या वापस आते समय उनकी तस्वीरें ना लें.

सैफ अली खान पर पिछले हफ्ते एक घुसपैठिए ने लगभग छह बार चाकू से हमला किया था जो चोरी करने की कोशिश में उनके घर में घुसा था. एक्टर ने उसका मुकाबला किया और उन्हें गहरी चोटें आईं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया और कई सर्जरी करवाई गईं. 54 वर्षीय एक्टर को 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

काम की बात करें तो सैफ अली खान को आखिरी बार जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा में देखा गया था जबकि करीना हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी द बकिंघम मर्डर्स में दिखाई दी थीं. इसके अलावा करीना सिंघम अगेन में भी नजर आईं जो कि उनकी 2024 की एक ठीकठाक फिल्म कही जा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि बकिंघम मर्डर्स तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी.

Featured Video Of The Day
Bengal Files Controversy: बंगाल फाइल्स के विवाद पर NDTV से क्या बोले Vivek Agnihotri? | Exclusive