सैफ अली खान और करीना कपूर ने परिवार के साथ मनाई ईद, सबा और सोहा संग फ्रेम में आए नजर

अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने परिवार के साथ ईद का त्योहार मानाया. सबा पटौदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ईद के जश्न की झलक दिखाई, जिसमें परिवार के सदस्य एक ही फ्रेम में नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सैफ अली खान और करीना कपूर ने परिवार के साथ मनाई ईद
नई दिल्ली:

अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने परिवार के साथ ईद का त्योहार मानाया. सबा पटौदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ईद के जश्न की झलक दिखाई, जिसमें परिवार के सदस्य एक ही फ्रेम में नजर आए. सैफ की बहन सबा पटौदी के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, सैफ और करीना ने अपनी बहनों सबा और सोहा तथा सोहा के अभिनेता पति कुणाल खेमू के साथ ईद मनाई. पटौदी परिवार का हर एक सदस्य पारंपरिक परिधानों में बेहद खूबसूरत लग रहा था, बेबो सूट में नजर आईं.

ईद के जश्न की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा, "ईद के पल...परिवार सबसे ज्यादा मायने रखता है...एक खूबसूरत लंच के लिए भाई (सैफ अली खान), सोहा, बेबो (करीना कपूर खान) और कुणाल खेमू का शुक्रिया, जिन्होंने इसे खास बनाया. आखिरी...वीडियो वर्जन." शेयर किए गए वीडियो में सबा सभी को ईद की मुबारकबाद देती नजर आईं.

ईद के मौके पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने मुबारकबाद दी. प्रियंका चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर महेश बाबू समेत अन्य सितारों ने शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. ईद की मुबारकबाद देने वाले सितारों की सूची में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर माधुरी दीक्षित, रश्मिका मंदाना, महेश बाबू, सोनाक्षी सिन्हा, स्वरा भास्कर समेत अन्य कलाकारों के नाम शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement

ममूटी ने अपने एक्स हैंडल पर प्रशंसकों को ईद की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, "सभी को ईद की मुबारकबाद."

नयनतारा ने भी "ईद मुबारक" पोस्ट के साथ शुभकामनाएं दीं.

कमल हासन ने लिखा, "रमजान की सभी लोगों को मुबारकबाद, एक पवित्र महीना जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, उदारता और गरीबों को गले लगाने की क्षमता का प्रतीक है. यह एक ऐसा महीना है, जो भाईचारे और समानता का उदाहरण देता है."

Advertisement

अभिनेता महेश बाबू, नम्रता शिरोडकर और रश्मिका मंदाना ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी.

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी ईद पर प्रशंसकों को शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया.

फरहान अख्तर ने पत्नी शिबानी अख्तर के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "हम सभी एक ही चांद के नीचे सपने देखते हैं. ईद मुबारक."

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "ईद सभी लोगों को मुबारक! आपके लिए प्यार भेज रही हूं."
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Law: वक्फ पर कानूनी लड़ाई सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं? | Muqabla | NDTV India