बहन को साड़ी पहनाने में मदद करती दिखीं साई पल्लवी, फैन्स बोले - एक ही दिल है कितनी बार जीतोगी

वीडियो शेयर होते ही लोग बहनों की इस जोड़ी तारीफ करने के लिए कमेंट सेक्शन में आ गए. एक ने लिखा, "मेरी भी अपनी बहन से ऐसी ही खास बॉन्डिंग है".

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
साई पल्लवी और उनकी बहन
नई दिल्ली:

हाल ही में एक्ट्रेस साई पल्लवी की बहन पूजा कन्नन की सगाई हुई है. इस सगाई की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसी बीच एक वीडियो इंटरनेट आया है जिसमें साई अपनी बहन को तैयार होने में मदद करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो सगाई से पहले लिया गया है. इस वीडियो साई अपनी बहन पूजा के साथ खूबसूरत मोमेंट शेयर करती दिख रही हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि  साई ने पूजा की साड़ी की प्लेट्स सीधी सेट की. इस दौरान साई की तस्वीरें क्लिक हुईं और फिर दोनों ने एक साथ पोज दिया. दोनों साथ में बेहद प्यारी लग रही थीं.

वीडियो शेयर होते ही लोग बहनों की इस जोड़ी तारीफ करने के लिए कमेंट सेक्शन में आ गए. एक ने लिखा, "मेरी भी अपनी बहन से ऐसी ही खास बॉन्डिंग है". एक ने कहा, "मैं पल्लवी से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा हूं". एक ने लिखा, "वाह". वीडियो क्लिप में एक जगह पूजा अपनी बहन साई को प्यार से सेंथमराई कहकर पुकारती दिख रही हैं.

Advertisement

वर्क फ्रंट पर क्या कर रही हैं साई पल्लवी

काम के मामले में अगर बात करें तो साई पल्लवी को आखिरी बार 2022 में रिलीज गार्गी में देखा गया था. साई ने अपने करियर की शुरुआत 2015 की मलयालम रिलीज 'प्रेमम' से की जहां वह निविन पॉली के साथ रोमांस करती नजर आईं. बाद में उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया. वह मारी 2, लव स्टोरी, श्याम सिंघा रॉय, एनजीके, फिदा जैसी फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता. रिपोर्ट्स के मुताबिक साई पल्लवी नितेश तिवारी की रामायण में सीता के किरदार में नजर आएंगी. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह इसमें रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी