रामायण' की सीता बनने के लिए नॉनवेज छोड़ने की आईं खबरें तो भड़कीं साई पल्लवी, चेतावनी देकर बोलीं-उनके खिलाफ...

एक्ट्रेस साई पल्लवी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर 'रामायण' के लिए शाकाहारी बनने की अफवाहों का खंडन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रामायण के लिए नॉनवेज छोड़ने की खबरों पर आया साई पल्लवी का रिएक्शन
नई दिल्ली:

Sai Pallavi refutes: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और मुखर अभिनेत्री साई पल्लवी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर 'रामायण' के लिए शाकाहारी बनने की अफवाहों का खंडन किया. अभिनेत्री ने अफवाहों को 'मनगढ़ंत' करार देते हुए कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी. अफवाहों को लेकर गुस्से में आईं अभिनेत्री साई पल्लवी ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अपनी एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "अधिकांश समय, लगभग हर बार, जब भी मैं निराधार अफवाहों या मनगढ़ंत झूठ, गलत बयानों को मकसद या बेमकसद फैलते देखती हूं (भगवान जाने) तो मैं चुप रहना ज्यादा पसंद करती हूं और ऐसे मौकों पर कुछ नहीं बोलती."

आगे उन्होंने कहा, "मैं खास तौर पर फिल्मों की रिलीज, घोषणा या मेरे करियर के यादगार पलों के समय किसी तरह की अफवाहों पर आमतौर पर चुप ही रहती हूं. (ऐसा हर बार नहीं होगा) अगली बार जब मैं किसी पेज, मीडिया या व्यक्ति को समाचार या गपशप के नाम पर कोई मनगढ़ंत घटिया कहानी चलाते हुए देखूंगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी. कानूनी कार्रवाई करूंगी! बस!”

Advertisement

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री साई पल्लवी जल्द ही नितेश तिवारी के निर्देशन में तैयार 'रामायण' में माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी. ‘रामायण' में माता सीता की भूमिका निभा रहीं साई पल्लवी के साथ रणबीर कपूर राम की भूमिका में तो ‘केजीएफ' स्टार यश लंकापति रावण की भूमिका में और लारा दत्ता कैकेयी की और सनी देओल वीर हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement

साई पल्लवी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में अभिनेत्री का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अभिनेत्री भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान देती नजर आई थीं. वायरल वीडियो में अभिनेत्री कहते नजर आई थीं, 'पाकिस्तान में लोग सोचते हैं हमारी सेना एक आतंकवादी समूह है, लेकिन हमारे लिए उनकी सेना ऐसी है. इसलिए, नजरिया बदल जाता है. मैं हिंसा को समझ नहीं पाती हूं.“

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Arvind Kejriwal पर हुए हमले पर क्या बोले Parvesh Verma
Topics mentioned in this article