रामायण पार्ट 1 के सेट से वायरल हुईं तस्वीरें, माता सीता के लुक में जंचीं साई पल्लवी, तो कुछ ऐसे लगे राम बने रणबीर

साउथ सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस साई पल्लवी फिल्म रामायण पार्ट 1 में मां सीता का रोल करने जा रही हैं. मां सीता के लुक में उनकी तस्वीरें फिर वायरल हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रामायण के सेट से वायरल हुई तस्वीर
नई दिल्ली:

इंडियन सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक 'दंगल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण पार्ट 1' पर काम कर रहे हैं. 'रामायण पार्ट 1' में बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर रणबीर कपूर भगवान राम का रोल करेंगे और वहीं, सीता मां के लिए साउथ फिल्मों की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस साई पल्लवी को चुना गया है. 'रामायण पार्ट 1' की शूटिंग बहुत पहले शुरू हो चुकी है और बीते साल ही 'रामायण पार्ट 1' के सेट से तस्वीरें वायरल हुई थीं. इन वायरल तस्वीरों में रणबीर कपूर का भगवान राम और साई पल्लवी का मां सीता का लुक सामने आया था.

सीता के रोल के लिए परफेक्ट

रामायण पार्ट 1 से के सेट से लीक हुईं इन तस्वीरों ने रणवीर और साई के फैंस के बीच हंगामा मचा दिया था. वायरल तस्वीरों में साई पल्लवी को रणबीर कपूर के साथ बर्गंडी कलर के मैचिंग कॉस्ट्यूम में देखा गया था. वहीं, एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों ने हंगामा मचा दिया है. बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों पर यूजर्स अब साई पल्लवी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'सीता माता के लिए परफेक्ट कैरेक्टर'. दूसरा यूजर लिखता है, 'सीता मां तो ठीक हैं, लेकिन रणबीर कपूर को भगवान राम क्यों चुना'. तीसरा यूजर लिखता है, 'यह रियल ब्यूटी है'. कहना गलत नहीं होगा कि साई पल्लवी फिल्म रिलीज होने से पहले ही हिट हो गई हैं.
 

Advertisement

कब रिलीज होगी रामायण पार्ट 1?

बता दें, बीती दिवाली के मौके पर मेकर्स ने रामायण पार्ट 1 और रामायण पार्ट 2 की रिलीज डेट का एलान किया था. रामायण पार्ट 1 अगले साल 2026 में रिलीज होगी और रामायण पार्ट 2 साल 2027 में थिएटर्स में दस्तक देगी. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म रामायण पार्ट 1 में साउथ सुपरस्टार यश रावण और हिंदी सिनेमा के 'तारा सिंह' सनी देओल फिल्म में हनुमान का रोल प्ले करेंगे. वहीं, रामायण पार्ट 1 पर तेजी से काम चल रहा है. रणबीर कपूर के फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack: आखिर कौन सी वो 4 चूक हुई जिसके कारण 8 जवानों को शहादत देनी पड़ी?