ऐश्वर्या राय के बरसो रे मेघा गाने पर साउथ की एक्ट्रेस साई पल्लवी ने किया डांस, हजारों लोगों ने खूब बजाईं तालियां

वायरल वीडियो में रणबीर कपूर स्टारर नितेश तिवारी की रामायण एक्ट्रेस साई पल्लवी ने अवॉर्ड जीतने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन के बरसो रे मेघा गाने पर स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साई पल्लवी ने किया ऐश्वर्या राय के बरसो रे मेघा गाने पर डांस
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर स्टारर और नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित रामायण में सीता के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस साई पल्लवी साउथ की सुपरस्टार हैं. उन्हें शानदार एक्टिंग के साथ सादगी के लिए जानी जाती हैं. फिल्में हो या रियल लाइफ हर जगह उनका सिंपल सादगी से भरा रूप फैंस को देखने को मिलता है. साई अवॉर्ड फंक्शन में भी सिंपल सी ही बनकर जाती हैं. उनका अवॉर्ड फंक्शन का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो स्टेज पर ऐश्वर्या राय की फिल्म के गाने बरसो से मेघा पर डांस करती नजर आ रही हैं. साई को इस तरह से डांस करता देख फैंस की उनसे नजर नहीं हट रही है.

साई का डांस वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में साई स्टेज पर बरसो से मेघा गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. उन्हें स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड मिला है. जिसके बाद वो स्टेज पर आती हैं और वो डांस करना शुरू करती हैं. साई महरुन कलर की साड़ी पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं. उनके मूव्स देखकर फैंस हूटिंग करना शुरू कर देते हैं. वो उनको इस तरह से डांस करता देख दीवाने हो रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस डांस देखने के बाद तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं.

Advertisement

फैंस ने किए कमेंट

साई के डांस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- वो अपनी साड़ी को कैसे ढकती है, वो साई पल्लवी एक नायिका है, साई पल्लवी की तरह मुझे भी ड्रेसिंग सेंस पसंद है. उनकी सादगी इसलिए मुझे साई पल्लवी पसंद है, मैं साई पल्लवी की फैन हूं. एक ने लिखा-जिस तरह से वह अपनी साड़ी ढकती हैं. मैं आपका सम्मान करता हूं... आप मेरी प्रेरणा हैं मैडम. वर्कफ्रंट की बात करें तो साई पल्लवी जल्द ही नितेश तिवारी की रामायण में नजर आने वाली हैं. वो फिल्म में सीता के रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, यश लीड रोल में नजर आने वाले हैं. साई ने फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!
Topics mentioned in this article