अपने जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स के साथ साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी ने इंडस्ट्री में एक अच्छे मुकाम को हासिल किया है. एक्टिंग के साथ-साथ वह अपनी सादगी के लिए फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है. बीते दिनों अपनी बहन की शादी को लेकर साई को काफी लाइमलाइट मिली. साई पल्लवी इन दिनों अपने कजिन की शादी एन्जॉय कर रही हैं. शादी में झूमती एक्ट्रेस का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अपनी बहन पूजा कन्नन और पूरी फैमिली के साथ नजर आ रही हैं.
कजिन की शादी में झूमी साई पल्लवी
साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी अपने चचेरे भाई के शादी में शामिल हुईं. शादी में पूरी फैमिली के साथ झूमती साई पल्लवी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उनकी सादगी देख कर एक बार फिर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. वीडियो में वह छोटी बहन पूजा कन्नन समेत परिवार की अन्य महिलाओं के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा है कि वह इतनी बड़ी स्टार हैं और अपनी इसी खासियत की वजह से वह फैंस के दिलों पर राज करती हैं.
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो साई पल्लवी आखिरी बार फरवरी 2024 में रिलीज फिल्म तंडेल में नागा चैतन्य के साथ नजर आईं थी. अब वह बहुत जल्द रणबीर कपूर के साथ रामायण फिल्म में दिखाई देंगी. फिल्म में वह मां सीता का किरदार निभा रही हैं जिसे निर्देशक नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का पहला पार्टी दीवाली 2027 में रिलीज किया जाएगा वहीं दूसरा पार्ट 2029 में रिलीज हो सकता है.