'200 हल्ला हो' फिल्म में गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे साहिल खट्टर, दमदार एक्टिंग देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

साहिल खट्टर सार्थक दास गुप्ता द्वारा निर्देशित और लिखी गई सच्ची घटना पर आधारित फिल्म '200-हल्ला हो' में 'बाली चौधरी' के रोल में नजर आएंगे जो एक बलात्कारी और हत्यारा था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
साहिल खट्टर से खास बातचीत
नई दिल्ली:

सार्थक दास गुप्ता द्वारा निर्देशित और लिखी गई सच्ची घटना पर आधारित फिल्म '200-हल्ला हो' (200 Halla Ho) को लेकर लोगों में क्रेज जाग रहा है. फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आने वाले जाने-माने यूट्यूबर, शो होस्ट और एक्टर साहिल खट्टर ने NDTV इंडिया के खास बात जीत के दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर अपना पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर किया है कि कैसे उन्होंने इस फिल्म में इस किरदार को किया. बता दें कि इस फिल्म में अमोल पालेकर कमबैक कर रहे हैं. उनके अलावा फिल्म में बरुण सोबती हैं और रिंकू राजगुरू भी अहम किरदार में नजर आएंगे 

किस किरदार में नजर आएंगे?
बाली चौधरी का किरदार है. यह किरदार अक्कू यादव के कैरेक्टर पर आधारित है. अक्कू के बारे में बताएं तो इसका असली नाम भरत कालीचरण है. यह एक 32 साल का कथित बलात्कारी और हत्यारा था. जिसे साल 2004 में कस्तूरबा नगर की लगभग 200 महिलाओं की भीड़ ने मार डाला था. 

क्या है इस फिल्म की कहानी ?
यह कहानी दलित महिलाओं के ऊपर आधारित है. जिन्हें एक समय ऐसा भी आता है जब कानून आपने हाथ में लेना पड़ जाता है. फिल्म की कहानी आपकी सोच जरूर बदलेगी.

Advertisement

जब इस किरदार में उतरे तो कैसा रहा आपका अनुभव ? 
मैं एक्साइटेड हूं इस फिल्म के लिए. यह मेरी पहली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू फिल्म है. इस फिल्म में जैसे ही मुझे ये रोल करने का मौका मिला मैंने इसे लपक लिया, क्योंकि एक एक्टर को ऐसे ही करिदारों की तलाश होती है जो उसमें जान डाल दे और यह वहीं था. 

Advertisement

क्या आपको परेशानी हुई ये किरदार करने में क्योंकि यह बिल्कुल आपके अपोजिट है ?
नहीं नहीं...मुझे इसे करने  में कोई दिक्कत नहीं हुई. इनफैक्ट मैं खुश हूं कि मुझे ऐसा किरदार मिला. मैंने सेट पर ज्यादातर टाइम प्रैक्टिस की है. मैंने एक दिन में 200 दिनों के हिसाब से मेहनत की है. कभी-कभी तो ऐसा भी हो जाता था कि मैं रोल में इतना रम जाता था कि मेरे किरदार से देख रिंकू राजगुरू भी डर जाती थीं. ऐसा सेट पर दो बार हुआ.

Advertisement

इस फिल्म को करने के बाद आप आज की महिलाओं से क्या कहना चाहेंगे ?
मैं बस यही कहूंगा की अपनी आवाज उठाओ, भले ही कोई साथ ना दे, लेकिन कुछ भी सहना नहीं है. 
 

Advertisement

फिल्म को लेकर क्या कहना चाहेंगे आप?
यह फिल्म एक फिल्म नहीं है बल्कि एक संदेश है सभी के लिए. यह फिल्म आज के दौर में आनी जरूरी थी. यकीनन इस फिल्म को देखने के बाद लोगों का नजरिया बदलेगा. आपको बता दें कि यह फिल्म 20 अगस्त को ज़ी 5 पर रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Budget 2025: अर्थशास्त्रियों के साथ PM Modi ने की बैठक | Union Budget | NDTV India
Topics mentioned in this article