सागरिका घाटगे ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा, फादर्स डे पर जहीर खान की अनदेखी तस्वीर की शेयर

एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने पति पूर्व क्रिकेटर जहीर खान के साथ फादर्स डे पर बेटे की तस्वीर शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सागरिका घाटगे ने बेटे फतेह का दिखाया चेहरा
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और पूर्व क्रिकेटर जहीर खान हाल ही में माता-पिता बने हैं, जिसके चलते उनका हर दिन खास बन गया है. वहीं फादर्स डे के मौके पर कपल ने फैंस को तोहफा देते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके बेटे फतेह सिंह खान का चेहरा दिख रहा है. यह क्रिकेटर के बेटे के जन्म के बाद पहली बार है जब कपल ने फैंस को बेटे का चेहरा दिखाया है. फोटो में जहीर बेटे की तरफ देख मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फतेह भी पापा को देख स्माइल कर रहा है. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस सागरिका ने लंबा चौड़ा कैप्शन भी दिया है. 

एक्ट्रेस ने लिखा, मैं कैप्शन लिखने वाली व्यक्ति नहीं हूं, लेकिन आज मैं लिख रही हूं - क्योंकि किसी दिन हमारा बेटा इसे पढ़ेगा, और उसे यह जानने की ज़रूरत है. वह आपके लिए बहुत भाग्यशाली है. आप सभी के लिए जो प्यार रखते हैं, जिस तरह से आप हमेशा दूसरों का ख्याल रखते हैं, धैर्य, लचीलापन, शांत शक्ति - अगर वह बड़ा होकर आपके जैसा थोड़ा भी बन जाता है, तो वह वाकई खास होगा. जिस तरह से आप अपने रास्ते में आने वाले हर व्यक्ति की देखभाल करते हैं, जिस तरह से आप मुश्किल समय में भी स्थिर रहते हैं, और चुप रहने और फिर भी हज़ारों शब्द कहने की आपकी ताकत - ये वो चीज़ें हैं जो आपको वह बनाती हैं जो आप हैं. हमारे बेटे के सामने सबसे अच्छा उदाहरण है. हैप्पी फादर्स डे. 

बता दें, कपल ने बेटे के जन्म पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक तस्वीर शेयर में जहीर खान नवजात को गोद में लिए दिखे थे. वहीं, सागरिका उन्हें पीछे से गले लगाती नजर आईं थीं. उन्होंने प्यारी तस्वीर के साथ यह भी बताया कि अपने लाडले का नाम उन्होंने क्या रखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "प्यार, कृतज्ञता और ईश्वर के आशीर्वाद से हम अपने प्यारे छोटे बेटे फतेह सिंह खान का स्वागत करते हैं."

गौरतलब है कि जहीर और सागरिका ने नवंबर 2017 में शादी की थी. दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद उन्होंने 27 नवंबर को मुंबई के ताज महल पैलेस में रिसेप्शन रखा था, जिसमें फिल्म और खेल जगत की हस्तियों ने शिरकत की थी.

Featured Video Of The Day
UP Politics: '27' की लड़ाई 'P फैक्टर' पर आई, BJP में शामिल होंगी Pooja Pal? | NDTV India