बॉलीवुड का वो विलेन, जिसे देख कांप उठते थे हीरो, आज बेटी पर्दे के पीछे कर रही धमाल, हेमा, बिग बी, सलमान के साथ किया है काम

विलेन की दुनिया का यह कलाकार आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन इनके खौफनाक रोल आज भी याद किए जाते हैं. ज्यादातर विलेन के बच्चे फिल्मी पर्दे पर नहीं दिख रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे हैं, जो पर्दे के पीछे काम कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस खतरनाक विलेन की बेटी अब एक्टर्स को देती है निर्देश
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में एक से एक विलेन ने अपने खौफ से दर्शकों के पसीने छुड़ाए हैं. इसमें अमजद खान, अमरीश पुरी, रंजीत, प्रेम चोपड़ा और प्राण के नाम शामिल हैं. समय के साथ-साथ विलेन के किरदार बदले, लेकिन पुराने विलेन को आज भी लोग नहीं भूले हैं. कई फिल्मों में कुछ ऐसे भी विलेन रहे हैं, जो मुख्य विलेन से भी ज्यादा खतरनाक साबित हुए हैं. इसमें एक नाम है एक्टर सदाशिव अमरापुरकर का, जो अपनी आंखों और तीखी आवाज से ही हीरो की हेकड़ी निकाल दिया करते थे.

विलेन की दुनिया का यह कलाकार आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन इनके खौफनाक रोल आज भी याद किए जाते हैं. ज्यादातर विलेन के बच्चे फिल्मी पर्दे पर नहीं दिख रहे हैं.  वहीं कुछ ऐसे हैं, जो पर्दे के पीछे काम कर रहे हैं. सदाशिव की भी बेटी भी पर्दे के पीछे रहकर फिल्मों से जुड़ी हैं. आइए जानते हैं सदाशिव की बेटी के बारे में.

कौन हैं सदाशिव अमरापुरकर के बेटी?

सदाशिव ने साल 1973 में सुनंदा कर्माकर से शादी रचाई थी और इस शादी से कपल को बेटी रीमा हुई थी. रीमा ने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए काम किया, लेकिन नाम नहीं मिला. रीमा ने कई फिल्मों के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. इसमें अमिताभ बच्चन, सलमान खान, रानी मुखर्जी और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म बाबुल (2006) शामिल है. इसके अलावा रीमा कॉमेडी फिल्म धमाल (2007) से भी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर जुड़ चुकी हैं. रीमा ने अरा अरा आबा आता तरी थांबा फिल्म भी डायरेक्ट की है.

अब क्या करती हैं रीमा?

रीमा बॉलीवुड से अभी भी जुड़ी हुई हैं और इसके अलावा खुद का एक पॉडकास्ट भी चलाती हैं. उनके पॉडकास्ट का नाम एमयू. पो. मनोरंजन है. उनका यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर उनके 13.5 हजार सब्सक्राइबर भी हैं. वहीं, सदाशिव की बेटी के इंस्टाग्राम पर 12 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. रीमा इंस्टाग्राम पर भी अपने पॉडकास्ट शेयर करती रहती हैं.


 

Featured Video Of The Day
Gangnani में कैसे बना लोहे का Bailey bridge? Indian Army की युद्धस्तर की कहानी | Uttarakhand News