सेक्रेड गेम्स फेम एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे का चौंकाने वाला खुलासा, पोस्ट में लिखा- मैग्जीन और अवॉर्ड के मांगे थे पैसे' 

सेक्रेड गेम्स फेम एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे ने खुलासा किया है कि अवॉर्ड लेने के लिए उन्हें पैसे देने के लिए कहा गया था. उनकी इस जानकारी पर फैन्स खूब रिएक्शन कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'सेक्रेड गेम्स' फेम राजश्री देशपांडे ने खोला यह राज
नई दिल्ली:

सेक्रेड गेम्स फेम एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वहीं हाल ही में किए उनके एक ट्वीट ने तहलका मचा दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने समुद्र किनारे की एक तस्वीर हॉलिडे एल्बम से निकाल कर फैंस के साथ शेयर की है. हालांकि ध्यान देने वाली बात तस्वीर ही नहीं बल्कि इसके साथ लिखा गया कैप्शन है. दरअसल, एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि अवॉर्ड के लिए मुझे पैसे देने के लिए कहा गया था. इस ट्वीट को पढ़ते ही फैंस को झटका लगा है. 

एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे ने ट्वीट में लिखा, "उन्होंने मुझे तैयार होने, मैगजीन कवर में आने और यहां तक कि अवॉर्ड पाने के लिए पैसे देने के लिए कहा. लेकिन मैंने आखिर में वह पैसे पहाड़ों और समुद्र को देखने, लोगों पर, रहने में और एडवेंचर पर खर्च करने का फैसला किया. उम्मीद है कि मैने सही किया?' इस ट्वीट को शेयर करते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. जहां दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों ने इस पर कमेंट किया तो वहीं फैंस को हैरानी भी हुई. 

ट्विटर ही नहीं एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. लेकिन इसके साथ तस्वीर दूसरी शेयर की है. इस पर भी फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.  इस पर अहाना एस कुमरा ने लिखा, "यस गर्ल." मल्लिका दुआ ने लिखा, "बिल्कुल सही."

बता दें कि राजश्री देशपांडे को आखिरी बार अभय देओल के साथ 'ट्रायल बाय फायर' में देखा गया था. वहीं 'सेक्रेड गेम्स', 'चोक्ड', 'द फेम गेम' में भी एक्ट्रेस नजर आई थीं और उनके किरदारों को काफी पसंद किया गया था. 

दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो के पास से गुजरीं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Spotlight: फिल्म 'Jaaiye Aap Kahan Jaayenge' को लेकर संजय ने कही दिल की बात | EXCLUSIVE