सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, ग्लैमरस फोटो देख कर बोले फैंस- पापा का नाम रौशन करेगी

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है. ये चर्चा इऩ दिनों बॉलीवुड के गलियारों में है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सारा जल्द करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू
नई दिल्ली:

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है. ये चर्चा इऩ दिनों बॉलीवुड के गलियारों में है. सारा तेंदुलकर अक्सर अपने ग्लैमरस लुक और खूबसूरती के लिए सुर्खियां बटोरती रहती हैं. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल एक से एक सुंदर फोटो से भरी हुई है. दिसंबर 2021 से सारा ने मॉडलिंग की शुरुआत की है. सारा अक्सर अपने स्टाइल सेंस के लिए सुर्खियों में रहती हैं. बॉलीवुड लाइफ से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'सारा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. वह अभिनय में बहुत रुचि रखती है, फिलहाल वह कुछ ब्रांड्स को एंडोर्स कर रही हैं. 

 सूत्र के मुताबिक, “सारा अगर एक्टिंग में डेब्यू करती हैं तो अपने अभिनय कौशल से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर सकती हैं. वह बेहद प्रतिभाशाली हैं और वह जो भी निर्णय लेती हैं, उसमें उनके पेरेंट्स भी हेल्प करते हैं. 

Advertisement

बता दें कि दिसंबर 2021 में सारा का एक्ट्रेस बनिता संधू और तानिया श्रॉफ के साथ एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिससे उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत की. सारा ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है और लंदन के एक यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं.    

Advertisement

ये भी देखें : करण जौहर की पार्टी में फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा, स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट हुए आलिया, रणवीर और सारा

Advertisement

Featured Video Of The Day
कौन है MP Pratap Chandra Sarangi?