सलमान खान की इस 30 साल पुरानी फिल्म के सेट पर जब पहुंचे थे सचिन तेंदुलकर, सामने आई फोटो तो फैंस बोले- तब और अब...

जिन फिल्म सेलिब्रेटीज की पूरी दुनिया दीवानी होती है, वो भी क्रिकेट के इस भगवान की फैन हैं. जो उनके साथ फोटो खिंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. ऐसी ही एक पुरानी तस्वीर फिर से सोशल मीडिया पर वायरल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान के साथ सचिन तेंदुलकर की पुरानी फोटो वायरल
नई दिल्ली:

क्रिकेट के मैदान में ताबड़तोड़ तरीके से चौके छक्के जड़ने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, जिस घातक अंदाज में फील्ड पर नजर आते हैं. असल में उतना ही सादगी पसंद और सोबर रहना पसंद करते हैं. वो क्रिकेट की जिन बुलंदियों पर पहुंचे हैं वहां कम ही लोग पहुंच पाते हैं. यही वजह है कि क्रिकेट की दुनिया से परे भी उनके फैन्स की लंबी करता है. देश ही नहीं विदेशों में भी  ये गिनती कम नहीं है. दिलचस्प बात ये है कि जिन फिल्म सेलिब्रेटीज की पूरी दुनिया दीवानी होती है, वो भी क्रिकेट के इस भगवान की फैन हैं. जो उनके साथ फोटो खिंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. ऐसी ही एक पुरानी तस्वीर फिर से सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें खुद सचिन तेंदुलकर के साथ इंड्स्ट्री के चार बड़े सितारे फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं.

रवीना करिश्मा के बीच उलझे सचिन तेंदुलकर!

अंदाज अपना अपना मूवी, कई मायनों में यादगार है. पहली बात तो इस फिल्म की कॉमेडी हंस हंस कर लोटपोट करने पर मजबूर कर देती है. और, एक सवाल जो फिल्म के आखिर में बहुत मुश्किल से सुलझता है. वो ये कि असली करिश्मा कौन है और असली रवीना कौन है. क्योंकि, ये सिर्फ फिल्मी कैरेक्टर के नाम नहीं होते. बल्कि असल में हीरोइन्स के भी नाम यही है. तो, क्या इन दोनों के बीच पहुंच कर सचिन तेंदुलकर भी इसी सवाल का जवाब तलाश रहे हैं. आप ही देखिए ये पुरानी और सादगी से भरपूर फोटो. जिसमें रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के बीच खड़े हैं सचिन तेंदुलकर. साथ में सलमान खान और आमिर खान भी दिखाई दे रहे हैं. ये चारों उस दौर के बड़े सितारें हैं. जो क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर के साथ उन्हीं के सादगी भरे अंदाज में फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं.

मुहूर्त पर पहुंचे सचिन तेंदुलकर 

इंस्टाग्राम हैंडल गोल्डन बॉलीवुड डेज ने ये पिक शेयर की है. इसी इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक सचिन तेंदुलकर फिल्म अंदाज अपना अपना के मुहूर्त शॉट के मौके पर वहां मौजूद थे. संभवतः फिल्म के मुहूर्त शॉट के टेक लिए उन्हें खासतौर से इनवाइट किया गया हो. बता दें कि ये फिल्म साल 1994 का फोटो है. इस फोटो को देख फैंस सचिन और सलमान खान के जवानी के दिनों को याद करते हुए कह रहे हैं कि तब औऱ अब में फर्क ही नहीं. 

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | ED Raid के दौरान Green File उठा ले गईं Mamata Banerjee, भड़के Ravishankar Prasad
Topics mentioned in this article