नदिया के पार और शोले जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय की वजह से जमकर तारीफे बटोरने वाले दिग्गज एक्टर सचिन पिलगांवकर बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं. उनकी पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर भी एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. इन दोनों की लेगेसी को उनकी बेटी यानी श्रिया पिलगांवकर आगे बढ़ा रही हैं. सचिन और सुप्रिया की बेटी श्रिया भी एक बेहतरीन अदाकारा हैं और लुक्स में भी वह बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. श्रिया ने ओटीटी की दुनिया में खूब नाम कमाया है. वेब सीरीज मिर्जापुर से श्रिया ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली और अपनी दमदार परफॉर्मेंस से रातों रात स्टार बन गईं.
टैलेंट का खजाना
श्रिया पिलगांवकर का जन्म 25 अप्रैल, 1989 को हुआ. सिर्फ पांच साल की उम्र में श्रिया ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. वह पहली बार टीवी के पॉपुलर शो 'तू तू मैं मैं' में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आई थीं. साल 2012 में श्रिया, करण शेट्टी की 10 मिनट की शॉर्ट फिल्म 'फ्रीडम ऑफ लव' एक्टिंग करती नजर आईं. इस छोटी सी फिल्म में उन्होंने गाना भी गाया और डांस भी किया. उनके टैलेंट को देख फैंस बेहद इंप्रेस हुए.
श्रिया ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से सोशियोलॉजी में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे के अलावा हार्वर्ड समर स्कूल (यूएसए) से भी डिप्लोमा किया. बता दें कि 2018 में आई वेब सीरीज मिर्जापुर से उन्हें घर-घर में पहचान मिली. श्रिया ने क्रैक्डाउन, 'द ब्रोकन न्यूज', 'गिल्टी माइंड्स' और ‘ताजा खबर' जैसे वेब सीरीज के जरिए ओटीटी प्लेटफार्म पर अपनी मजबूत पहचान कायम की है.