सचिन-सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी हैं वेब सीरीज की बहुत बड़ी स्टार और रह चुकी हैं शाहरुख की हीरोइन, आपने देखा है इन्हें?

श्रिया को लोग अब तक देखते तो आए हैं, लेकिन उनमें से अधिकतर लोग इस बात से अनजान हैं कि वे सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी श्रिया की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

सचिन पिलगांवकर को आज किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. सचिन पिलगांवकर बॉलीवुड के एक दिग्गज अभिनेता रह चुके हैं. उन्होंने फिल्म 'नदिया के पार' से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. सिर्फ सचिन ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर भी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. सचिन हिंदी के अलावा मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं. सचिन ने अपने से 10 साल छोटी सुप्रिया से साल 1985 में शादी की थी. सचिन और सुप्रिया की श्रिया पिलगांवकर नाम की एक बेटी भी हैं. श्रिया फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज में भी एक्टिव हैं. 

श्रिया पिलगांवकर आज के टाइम में वेब सीरीज की बड़ी स्टार बन गई हैं. श्रिया को मिर्जापुर, द ब्रोकन न्यूज, गिल्टी माइंड, द गॉन गेम जैसे वेब शोज में शानदार अभिनय करते हुए देखा गया है. इसके साथ ही श्रिया साल 2016 की फिल्म फैन में शाहरुख खान के साथ दिखाई दी थीं. श्रिया को लोग अब तक देखते तो आए हैं, लेकिन उनमें से अधिकतर लोग इस बात से अनजान हैं कि वे सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी हैं. श्रिया खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं.

सचिन पिलगांवकर की बेटी श्रिया पिलगांवकर आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें फैन्स संग साझा करती हैं. श्रिया की जो लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है, उसमें वे ओलिव ग्रीन फ्रंट स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस में बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं. इसके अलावा आपको श्रिया की कई स्टाइलिश तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिल जाएंगी. 

VIDEO: कार्तिक आर्यन का मुंबई में दिखा कूल अंदाज

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल से गायब हिंदुओं की Inside Story | Kachehri With Shubhankar Mishra