भारत का पहला हॉलीवुड स्टार साबू, नहीं जानते ? जल्द पर्दे पर आएगी बायोपिक

ये एक्टर द्वितीय विश्व युद्ध में एक एयर गनर के रूप में सेवा दे चुके हैं. उनकी कहानी महाद्वीपों, संस्कृतियों और युगों को पार करती है. इस कहानी को एक हाई-बजट सिनेमाई फीचर फिल्म और/या प्रीमियम वेब सीरीज के रूप में विकसित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
साबू की कहानी स्क्रीन पर!
नई दिल्ली:

प्रसिद्ध लेखिका देबलीना मजूमदार द्वारा लिखित यह प्रेरणादायक और दिल को छू लेने वाली बायोग्राफी, साबू दस्तगीर की अविश्वसनीय सच्ची कहानी पर आधारित है. मैसूर के एक महावत के बेटे के रूप में हाथीखानों से उठकर भारत के पहले इंटरनेशनल फिल्म स्टार बनने और हॉलीवुड पर राज करने वाले साबू की यह कहानी, उपनिवेशिक भारत से लेकर हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम तक प्रसिद्धि, युद्ध, पहचान और विरासत का एक भुला दिया गया महाकाव्य है.

साबू ने अपने करियर की शुरुआत ‘एलिफेंट बॉय' से की, जो रुडयार्ड किपलिंग की द जंगल बुक (1894) की कहानी ‘टूमाई ऑफ द एलिफेंट्स' पर आधारित थी. इस फिल्म का कुछ हिस्सा डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर रॉबर्ट जे. फ्लाहर्टी ने भारत में शूट किया और फिल्म को पूरा करने और वेनेसिया फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार जीतने वाले जोल्टान कोर्डा ने डायरेक्ट किया. फिल्म लंदन फिल्म्स स्टूडियो, डेनहैम और मैसूर में शूट हुई थी.

इसके बाद साबू ने ‘द थीफ ऑफ बगदाद', ‘जंगल बुक (1942)' और ‘ब्लैक नार्सिसस' जैसी हॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में काम किया. बॉक्स ऑफिस सेंसेशन, युद्ध नायक और पूर्व और पश्चिम के बीच एक सांस्कृतिक सेतु बने साबू की कहानी उतनी ही प्रेरणादायक है, जितनी दिल तोड़ने वाली. उन्हें 1960 में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में शामिल किया गया था.

Advertisement

साबू पर बनने जा रही फिल्म या वेब सीरीज

एक ऐसी किंवदंती, जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में एक सज्जित एयर गनर के रूप में सेवा की, उनकी कहानी महाद्वीपों, संस्कृतियों और युगों को पार करती है. इस कहानी को एक हाई-बजट सिनेमाई फीचर फिल्म और/या प्रीमियम वेब सीरीज के रूप में विकसित किया जाएगा, जो उपनिवेशकालीन भारत, युद्धकालीन यूरोप और गोल्डन-एरा हॉलीवुड में साबू की आइकॉनिक यात्रा को सेलिब्रेट करेगी.

Advertisement

प्रभलीन संधू, प्रोड्यूसर – अल्माइटी मोशन पिक्चर, कहती हैं: “साबू की कहानी को भव्यता और सच्चाई के साथ बताया जाना चाहिए. वह सिर्फ भारत के पहले ग्लोबल स्टार नहीं थे, बल्कि युगों, संस्कृतियों और दुनियाओं के बीच एक सेतु थे. उनकी कहानी को स्क्रीन पर लाना सिर्फ फिल्म निर्माण नहीं, बल्कि एक ऐसी विरासत को सहेजना है, जिसे दुनिया कभी नहीं भूल सकती, और यह हमारे लिए एक जिम्मेदारी है.”

Advertisement

लेखिका देबलीना मजूमदार कहती हैं: “मेरे लिटरेरी एजेंट श्री सुहैल माथुर का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया, मुझे न केवल एक बुक डील और एवी डील दिलाई, बल्कि यह शानदार आइडिया भी शेयर किया. साथ ही, अल्माइटी मोशन पिक्चर का भी धन्यवाद, जिन्होंने इस कहानी में मूल्य देखा और इसे एक बेहतरीन दृष्टिकोण के साथ आकार दिया. इस किताब पर रिसर्च करना और उससे भी महत्वपूर्ण, यह सीखना कि सिनेमा और फिल्में विश्व बदलने वाली घटनाओं के दौरान कैसे विकसित हुईं, मेरे लिए एक सम्मान की बात थी.”

Advertisement

दीपिका पादुकोण से क्या है कनेक्शन ?

अभी हाल में दीपिका पादुकोण को लेकर खबर आई कि उनके नाम का सितारा वॉक ऑफ फेम में शामिल होगा. उस वक्त साबू का नाम भी चर्चा में आया कि भारतीय मूल के वह एक्टर थे जिनका नाम दीपिका से पहले इसमें शामिल हुआ. 

Featured Video Of The Day
Israel Syria War: News Anchor के पीछे गिरा बम! देखिए सीरिया पर इज़रायली हमले का LIVE Video