सबा पटौदी ने फैमिली एल्बम से शेयर की तैमूर- इनाया और सारा की फोटो, क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस

सबा अली खान पटौदी ने फैमिली एल्बम से कई अच्छी फोटो शेयर की है. एक फोटो में इसमें तैमूर अली खान और इनाया नौमी खेमू हैं. दोनों इस फोटो में बेहद क्यूट दिख रहे हैं. इस फोटो को इंस्टा फैंस खूब प्यार दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तैमूर के साथ इनाया
नई दिल्ली:

सबा अली खान पटौदी ने फैमिली एल्बम से कई प्यारी और खूबसूरत फोटो शेयर की है. एक फोटो में इसमें तैमूर अली खान और इनाया नौमी खेमू हैं. दोनों इस फोटो में बेहद क्यूट दिख रहे हैं. इस फोटो को इंस्टा फैंस खूब प्यार दे रहे हैं. इस थ्रोबैक फोटो को सबा ने कैप्शन दिया, माई मंचकिन्स "प्लेफूल बॉन्डिंग. कपड़े आनी (मैं) ने दिए हैं... मुझे उन्हें खराब करना अच्छा लगता है. मैंने हमेशा बच्चे, भाभी और भाई-बहन के गिफ्ट खरीदे हैं." वहीं एक फोटो सारा अली खान के बचपन की है, जिसमें वह अपनी दादी शर्मिला के साथ हैं औऱ बेहद क्यूट दिख रही हैं. 

तैमूर अली खान और इनाया नौमी खेमू बेहद प्यारे हैं. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होती रहती हैं. अब सबा पटौदी के नवीनतम अपलोड ने ऑनलाइन लाखों फैंस का दिल जीत लिया. सबा ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, "मेरे चैंपियन. "

   सबा अली खान ने एक फोटो सैफ करीना के छोटे बेटे यानी अपने भतीजे जहांगीर अली खान उर्फ जेह की भी शेयर की है, जिसमें क्यूट जेह काला चश्मा पहने पूरे स्वैग के साथ पोज दे रहे हैं. वहीं एक अन्य फोटो में उनकी मां अभिनेत्री शर्मिला टैगोर नजर आ रही हैं और उनके साथ हैं उनकी भतीजी सारा अली खान. सारा इस फोटो में बेहद प्यारी दिख रही हैं. सबा पटौदी इंस्टा पर अपनी फैमिली एलबम से क्यूट फोटो शेयर करती रहती हैं. उनके एल्बम में पारिवार की और भी कई सुंदर तस्वीरें हैं, जिसमें वह अपनी भाभी करीना कपूर, बहन सोहा अली खान  और मां शर्मिला टैगोर के साथ दिख रही हैं. 

 
 

Featured Video Of The Day
Iran के पास US Warships: Hezbollah और Houthis की 'Total War' की धमकी