भाई के घर आने के बाद सबा पटौदी ने किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, सैफ और परिवार की जान बचाने के लिए इन्हें बताया 'रियल हीरो'

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर भावुक बहन सबा पटौदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने घर के गुमनाम नायकों का आभार जताया और कहा कि आप हमारे हीरो हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सबा पटौदी ने किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
नई दिल्ली:

अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले को लेकर भावुक बहन सबा पटौदी (Saba Pataudi Post) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने घर के गुमनाम नायकों का आभार जताया और कहा कि आप हमारे हीरो हैं. सोशल मीडिया पर सक्रिय सबा ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक फोटो कोलाज को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "आप हमारे हीरो हैं. गुमनाम नायक, जिन्होंने सचमुच उस समय अपना काम किया जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी".

सबा ने सभी का आभार जताते हुए आगे लिखा, "आप दोनों के साथ ही उन सभी लोगों को ब्लेसिंग, जिन्होंने मेरे भाई को उसके परिवार में सुरक्षित रखने में योगदान दिया". सबा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर भाई सैफ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि सैफ काफी सकारात्मक हैं और लगातार रिकवर कर रहे हैं. उन्होंने लिखा था, "भाई से मिलकर और उनके साथ टाइम बिताकर काफी अच्छा लगा. मैं खुश हूं कि भाई काफी सकारात्मक हैं और पिछले दो दिनों से लगातार तेजी से रिकवर हो रहे हैं".

पोस्ट में सबा ने यह भी बताया था कि उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है. उन्होंने लिखा था, "आज मेरी उंगली में फ्रैक्चर हुआ है तो मुझे एहसास हुआ है कि कैसे तुम्हें (सैफ अली खान) और अब्बा को क्रिकेट खेलने के दौरान चोट लगती थी". नोट के साथ सबा ने हाथ में बैंडेज लगी तस्वीर भी साझा की थी. बता दें, सैफ अली की दो बहनें हैं, सबा पटौदी और सोहा अली खान है.

Advertisement

वहीं, सैफ हमले के छह दिन बाद मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पहली बार मीडिया और प्रशंसकों के सामने आए और हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन भी किया था. गाड़ी से उतरे अभिनेता व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट में नजर आए, जहां सुरक्षा के मद्देनजर उनके पास पुलिसकर्मी खड़े दिखे. अभिनेता अपार्टमेंट के बाहर खड़े मीडियाकर्मियों और प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते नजर आए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: CM Yogi पर मंत्रियों ने की गंगाजल की बौछार, UP Cabinet ने किया महाकुंभ में स्‍नान