सबा आजाद ने शेयर की मिरर सेल्फी तो ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान का ये आया रिएक्शन

सबा आजाद ने अपनी आने वाली फिल्म मिनिमम के सेट से एक वीडियो पोस्ट किया है.  शॉर्ट वीडियो में सबा ने खुद को निहारते हुए मिरर सेल्फी ली है. इस वीडियो पर सुज़ैन ने पहला कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, "वाह साबू." जवाब में सबा ने सुजैन का निक नेम लेकर कहा, "थैंक्स माय सूजलू."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सबा आजाद ने शेयर की शेल्फी
नई दिल्ली:

सबा आजाद (Saba Azad) और  ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की जब से डेट करने की खबरें सामने आई हैं, तब से सबा उनके फैंस की फेवरेट बन गई हैं. हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन रिपोर्ट्स सच हैं, क्योंकि ऋतिक रोशन और सबा आजाद कई मौकों पर एक दूसरे का हाथ पकड़े साथ- साथ नजर आए. हाल ही में  करण जौहर के 50 वें जन्मदिन पर दोनों ने  रेड कार्पेट पर साथ में वॉक किया. सबा आजाद ऋतिक की फैमिली और एक्स वाइफ  सुजैन खान के भी बेहद करीब हैं. दोनों एक दूसरे के पोस्ट पर कमेंट में प्यार शो करती रहती हैं और दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया. 

 सबा ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म मिनिमम के सेट से अपना एक वीडियो पोस्ट किया है.  शॉर्ट वीडियो में सबा ने खुद को निहारते हुए मिरर सेल्फी ली है. इस वीडियो पर सुज़ैन ने पहला कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, "वाह साबू." जवाब में सबा ने सुजैन का निक नेम लेकर कहा, "थैंक्स माय सूजलू."

बता दें कि सुजैन खान  ऋतिक की पहली पत्नी हैं और दोनों के  दो बेटे हैं. इन दिनों वह अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. सुजैन अपने इंटीरियर डिजाइनिंग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, वहीं सबा मिनिमम का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं, जिसमें नमित दास, गीतांजलि कुलकर्णी और अन्य कलाकार होंगे.

इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए  सबा ने लिखा, "लॉरी शायद अब तक का सबसे कठिन चरित्र है. यह रोल मुझे पसंद आया और एक एक्टर के रूप में इससे मेरी क्षमताओं के बारे में पता लगेगा. 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के खिलाफ 272 हस्तियों का Open Letter, Elections Commission को बदनाम करने का आरोप