सबा आजाद एक्ट्रेस और म्यूजिशियन हैं, जिनकी 2022 में ऑफिशियली ऋतिक रोशन के साथ रिलेशन में होने की खबर सामने आई. तभी से सबा आजाद सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन उनको आए दिन किसी न किसी वजह से लोगों के ट्रोल का सामना भी करना पड़ता है. कभी लोग उनके रैंप वॉक पर डांस करने के लिए उन्हें ट्रोल करते है तो कभी उनके रिलेशनशिप में होने की वजह से सवाल उठाते हैं. जिसके चलते सबा आजाद अक्सर सोशल मीडिया पर 'अपनी इंडस्ट्री में पहचान' बनाने की बात करती नजर आती हैं.
हाल फिलहाल एक और ट्रोल का किस्सा सामने आया, जहां वेब सीरीज'हू इज योर गायनो' का टीजर पोस्ट करने पर उन्हें कमेंट में लोग ट्रोल करने लगे. एक इंस्टग्राम यूजर ने कमेंट किया 'मुझे तो लगा था सीजन 2 आएगा ही नहीं, क्योंकि सबा आजाद मैडम जी ग्रीक गॉड की ऑफिशियल गर्लफ्रेंड जो हैं, लेकिन अब मैं सीजन 2 के लिए बहुत उत्सुक हूं'. इस पर सबा आजाद ने मैसेज का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने जवाब के साथ पोस्ट किया.
उन्होंने लिखा, 'ठीक है सुमित अंकल जी!! हो सकता है कि आपकी दुनिया में जब लोग प्यार में पड़ जाते हैं तो वे मंदबुद्धि हो जाते हैं, वाह!! इसके अलावा सबा आजाद ने और भी बातों से कटाक्ष करते हुए जवाब दिया है. कुछ समय पहले उन्होंने मीडिया से शेयर किया कि लोगों की गलतफहमियों के कारण उन्हें अपने करियर में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, इसके चलते वो अपने कई प्रोजेक्ट्स भी गंवा चुकी हैं. अपनी एक्टिंग के अलावा सबा कमर 'मेडबॉय/ मिंक' नाम के बैंड का हिस्सा है, जहां वो इमाद शाह के साथ कोलैबोरेट कर रही हैं.